TMC के गोखले ने PM की मोरबी यात्रा को लेकर बनाए फर्जी दस्तावेज? पुलिस ने कही यह बात, CM ने किया बचाव

गोखले ने ट्वीट में आरटीआई के हवाले से दावा किया था कि पीएम मोदी के मोरबी में चंद घंटों के दौरे पर करीब 30 करोड़ रुपए खर्च हुए। इसमें साढ़े पांच करोड़ रुपए पूरी तरह से स्वागत-सत्कार, इवेंट मैनेजमेंट और फोटोग्राफी के लिए थे। 135 लोग जो हादसे में मारे गए, उन्हें मुआवजे के रूप में सिर्फ चार लाख रुपए (प्रति व्यक्ति) ऐसे में यह रकम लगभग पांच करोड़ रुपए हुई।

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता साकेत गोखले ने गुजरात के मोरबी में हुए सस्पेंशन पुल हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से जुड़े झूठे आरोप पोस्ट करने के लिए फर्जी डॉक्यूमेंट्स पोस्ट किए थे। यह जानकारी गोखले की राजस्थान से नाटकीय गिरफ्तारी के बाद मंगलवार (छह दिसंबर, 2022) को पुलिस सूत्रों ने मीडिया की दी।

गुजरात पुलिस में साइबर सेल के सूत्रों ने अंग्रेजी न्यूज चैनल एनडीटीवी को बताया कि माना जाता है कि गोखले ने अपने ट्वीट में मीडिया क्लिपिंग में अखबार 'गुजरात समाचार' के फॉन्ट का इस्तेमाल किया था और दावा किया था कि यह आरटीआई का जवाब है, जबकि गुजरात समाचार ने कोई आरटीआई दाखिल करने से इन्कार किया। सूत्रों की मानें तो, "पूरी आरटीआई को साकेत गोखले ने तैयार किया था।" उन्होंने यह भी बताया कि आरटीआई का जवाब देने में आमतौर पर लगभग दो महीने लगते हैं।

End Of Feed