खुद्दार बनाम गद्दार के जरिए दिग्विजय सिंह ने दी सलाह, 'मोदी जी- अमित शाह कर रहे हो बड़ी गलती'

Digvijay Singh: एनसीपी में बगावत के बाद शरद पवार ने अजित पवार के लिए कहा है कि अगर कोई व्यक्तिगत हमला करेगा तो उसने बहुत भारी कीमत चुकानी होगी। इन सबके बीच कांग्रेस के कद्दावर नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट में लिखा कि मोदी जी, अमित शाह जी आप क्यों डरपोक गद्दारों की जमात क्यों इकट्ठी कर रहे हो।

Digvijay Singh

दिग्विजय सिंह,कांग्रेस के कद्दावर नेता

Digvijay Singh: एनसीपी में बगावत के बाद अजित पवार और शरद पवार आमने सामने हैं। अजित पवार ने कहा कि वो नहीं चाहते कि उनका मुंह खुले तो शरद पवार ने भी कह दिया कि भले ही उम्र 82 साल हो लेकिन थके नहीं हैं। वो उन लोगों को जनता के सामने एक्सपोज करेंगे जो किसी और दल के टिकट पर चुनकर विधानसभा में पहुंचे और सत्ता की मलाई खाने के लिए पाला बदल लिया। वहीं कांग्रेस के कद्दावर नेता दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को सलाह दी है।उन्होंने कहा कि मोदी जी, अमित शाह जी आप सत्ता लुप्त डरपोक ग़द्दारों की जमात इकट्ठी कर रहे हो जो आपको पानी पी पी कर गाली देते थे आज आपके गुण गान रहे हैं। जिस दिन आप दोनों कुर्सी से उतरोगे यही सारे गद्दार आप को सबसे पहले छोड़ छोड़ कर भागेंगे।मोदी जी, अमित शाह जी जिन लोगों ने आपका बुरे समय में साथ दिया आज वे सब घर बैठ गये। खुद्दारों की फौज को छोड़ कर आप ग़द्दारों की फौज से लड़ोगे? आप दोनों बहुत बड़ी गलती कर रहे हो। मैं आप दोनों का आलोचक हूं और रहूंगा पर क्योंकि आपने अपनी विचारधारा (जिसका मैं बुनियादी तौर पर विरोधी हूं) के साथ कभी समझौता नहीं किया इसलिए आपका प्रशंसक भी हूं। ईश्वर आप दोनों को सद्बुद्धि दें।

यह भी पढ़ें: चेहरे अलग अलग लेकिन मिशन एक, बहुत कुछ कहती हैं ये तस्वीरें

सोशल मीडिया पर रिएक्शन की बाढ़

ये कोई नई बात नही हैं सर, इनको पता है , बस वर्तमान का लुत्फ उठाओ, पता क्या कल हो ना हो। गद्दार ही पहली पसन्द है। हां मोदीजी और अमित शाह जी गद्दारों की फौज से ही तो लड़ रहे हैं और देश को उनके गंदे मंसूबे से बचाने का प्रयास कर रहे हैं। आपको असल मे इन दोनो से अब डर लगता है ! आपको पता है कि भले ही आपके ट्रेजर आइलैंड घोटाले मे हाइकोर्ट से राहत मिली है परंतु ये दोनो कभी भी इसको फिर से खोल देंगे जिसमे आपने बड़ा खेल किया है ! सिमी और जाकिर नायक से आपके संबंधों की फाइल मे कुछ तो है जो आपको नींद मे भी इन दोनो से डराता है न राजा साब ?

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

ललित राय author

खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited