'सबूत गैंग' फिर हुआ एक्टिव, Digvijay Singh बोले- सर्जिकल स्ट्राइक का कोई सबूत नहीं, पुलवामा रिपोर्ट नहीं दिखाई गई

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। उन्होंंने पुलवामा हमले पर सवाल उठाने के साथ-साथ ये भी कहा कि अब तक सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत नहीं मिले हैं।

Digvijay Singh on Surgical Strike: कांग्रेस ने फिर सर्जिकल स्ट्राइक ( Surgical Strike ) पर फिर से सवाल उठाए हैं। ये सवाल किसी औऱ ने नहीं बल्कि सीनियर नेता और सांसद दिग्विजय सिंह ने उठाए हैं। दिग्विजय सिंह ने कहा है कि वे (केंद्र) सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में बात करते हैं कि हमने इतने लोग मार गिराए लेकिन प्रमाण कुछ नहीं है। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 'पुलवामा पर संसद में कोई रिपोर्ट नहीं रखी गई। ये सिर्फ और सिर्फ झूठ फैलाते हैं। आज तक पुलवामा पर कोई रिपोर्ट आई। पुलवामा में 40 से ज्यादा लोग मारे गए। आज तक उस गाड़ी की जांच नहीं की गई।'

आतंकवाद और बढ़ा दिग्विजय सिंह यहीं नहीं रूके, उन्होंने आगे कहा, 'धारा 370 हटने के बाद कश्मीर में आतंकवाद बढ़ा और तेजी से फैल रहा है। संविधान को खत्म किया जा रहा है। पुलवामा आतंकी हमले में लैप्स हुआ है।' जम्मू में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उन्होंने कहा, 'हुकूमत यहां का फैसला नहीं कराना चाहती, यहां की समस्या का निदान नहीं करना चाहती। यह समस्या कायम रखना चाहती है ताकि कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्म बनती रहें और लोगों में हिंदू-मुसलमान में नफरत फैलाते रहें।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

किशोर जोशी author

राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited