PM Modi in Srinagar:'दिल जीतने आया हूं', अनुच्छेद 370 हटने के बाद श्रीनगर में PM मोदी की पहली रैली, लोगों को दी विकास की सौगात
PM Modi Srinagar rally: श्रीनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा, 'श्रीनगर के लोगों के बीच में खुद को पाकर मैं आनंदित महसूस कर रहा हूं।' पीएम ने कहा कि वह यहां पर लोगों का दिल जीतने आए हैं।
PM Modi Srinagar Rally Today: अनुच्छदे 370 खत्म किए जाने के बाद पहली बार कश्मीर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को 6,400 करोड़ रुपए से ज्यादा की विकास परियोजनाओं की सौगात जम्मू एवं कश्मीर के लोगों को दी। उन्होंने श्रीनगर के बक्शी स्टेडियम में आयोजित 'विकसित भारत, विकसित जम्मू कश्मीर' कार्यक्रम में लोगों को संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी को सुनने के लिए इस रैली में जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों से भारी संख्या में लोग जुटे। जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा, 'श्रीनगर के लोगों के बीच में खुद को पाकर मैं आनंदित महसूस कर रहा हूं।' पीएम ने कहा कि वह यहां पर लोगों का दिल जीतने आए हैं।
जम्मू-कश्मीर में विकास कार्य तेज होगा-पीएम मोदीपीएम ने कहा, 'राज्य को विकास परियोजनाएं मिल रही हैं। इससे जम्मू-कश्मीर में विकास कार्य तेज होगा। एक विकसित जम्मू कश्मीर विकसित भारत की प्राथमिकता है।' प्रधानमंत्री ने कहा कि एक समय ऐसा भी था जब इस राज्य को विकास योजनाओं से वंचित रखा जाता था। उन्होंने कहा, 'एक ऐसा भी समय था जब देश के दूसरे हिस्से में लागू कानून यहां पर प्रभावी नहीं हो पाते थे। जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देश भर को मिलता था लेकिन यहां के लोग इन लाभों से वंचित रह जाया करते थे।'
पीएम मोदी: 'पर्यटन की असीम संभावनाएं खुलेंगी'कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि अनुच्छेद 370 पर इस पार्टी ने न केवल यहां के लोगों बल्कि पूरे देश को गुमराह किया। चुनावी मोड में आ चुके पीएम ने कहा कि उन्होंने पर्यटन से जुड़े विकास की कई परियोजनाओं का आज उद्घाटन किया। इससे विकास और गति पकड़ेगा, पर्यटन की असीम संभावनाएं खुलेंगी। किसान और यहां के युवा समृद्ध होंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर केवल एक इलाका नहीं है बल्कि यह भारत का मुकूट है। विकसित जम्मू कश्मीर, विकसित भारत की प्राथमिकता है।
पीएम मोदी ने जनता का आभार जताया
प्रधानमंत्री ने जनता से मिले प्यार के लिए उनका आभार जताया और और कहा कि वह इस कर्ज को चुकाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा, ‘साल 2014 के बाद मैं जब भी आया, मैंने यही कहा कि मैं ये मेहनत आपका दिल जीतने के लिए कर रहा हूं। और मैं दिनों-दिन देख रहा हूं कि आपका दिल जीतने की सही दिशा में मैं जा रहा हूं।’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
अल्लू अर्जुन को हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बावजूद क्यों जेल में गुजारनी पड़ी रात? समझिए वजह
आज की ताजा खबर Live 14 दिसंबर-2024 हिंदी न्यूज़: हाईकोर्ट से राहत मिलने के बावजूद अल्लू अर्जुन को जेल में गुजारनी पड़ी रात, महुआ मोइत्रा ने लोकसभा में रिजिजू की टिप्पणी पर आईपीयू को लिखा पत्र; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
RG Kar Case: 'CBI ने नहीं किया अपना काम': आरोपी को जमानत मिलने से नाराज हत्या की शिकार हुई प्रशिक्षु डॉक्टर की मां ने कही ये बात
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर हैदराबाद पुलिस की सफाई, थियेटर के बाहर भगदड़ क्यों मचा बताई वजह
गुजरात में फर्जी ED टीम का पर्दाफाश, गृह मंत्री बोले - 'आप नेता अब्दुल सत्तार है सरगना'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited