PM Modi in Srinagar:'दिल जीतने आया हूं', अनुच्छेद 370 हटने के बाद श्रीनगर में PM मोदी की पहली रैली, लोगों को दी विकास की सौगात

PM Modi Srinagar rally: श्रीनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा, 'श्रीनगर के लोगों के बीच में खुद को पाकर मैं आनंदित महसूस कर रहा हूं।' पीएम ने कहा कि वह यहां पर लोगों का दिल जीतने आए हैं।

PM Modi Srinagar Rally Today: अनुच्छदे 370 खत्म किए जाने के बाद पहली बार कश्मीर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को 6,400 करोड़ रुपए से ज्यादा की विकास परियोजनाओं की सौगात जम्मू एवं कश्मीर के लोगों को दी। उन्होंने श्रीनगर के बक्शी स्टेडियम में आयोजित 'विकसित भारत, विकसित जम्मू कश्मीर' कार्यक्रम में लोगों को संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी को सुनने के लिए इस रैली में जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों से भारी संख्या में लोग जुटे। जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा, 'श्रीनगर के लोगों के बीच में खुद को पाकर मैं आनंदित महसूस कर रहा हूं।' पीएम ने कहा कि वह यहां पर लोगों का दिल जीतने आए हैं।

जम्मू-कश्मीर में विकास कार्य तेज होगा-पीएम मोदीपीएम ने कहा, 'राज्य को विकास परियोजनाएं मिल रही हैं। इससे जम्मू-कश्मीर में विकास कार्य तेज होगा। एक विकसित जम्मू कश्मीर विकसित भारत की प्राथमिकता है।' प्रधानमंत्री ने कहा कि एक समय ऐसा भी था जब इस राज्य को विकास योजनाओं से वंचित रखा जाता था। उन्होंने कहा, 'एक ऐसा भी समय था जब देश के दूसरे हिस्से में लागू कानून यहां पर प्रभावी नहीं हो पाते थे। जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देश भर को मिलता था लेकिन यहां के लोग इन लाभों से वंचित रह जाया करते थे।'

पीएम मोदी: 'पर्यटन की असीम संभावनाएं खुलेंगी'कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि अनुच्छेद 370 पर इस पार्टी ने न केवल यहां के लोगों बल्कि पूरे देश को गुमराह किया। चुनावी मोड में आ चुके पीएम ने कहा कि उन्होंने पर्यटन से जुड़े विकास की कई परियोजनाओं का आज उद्घाटन किया। इससे विकास और गति पकड़ेगा, पर्यटन की असीम संभावनाएं खुलेंगी। किसान और यहां के युवा समृद्ध होंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर केवल एक इलाका नहीं है बल्कि यह भारत का मुकूट है। विकसित जम्मू कश्मीर, विकसित भारत की प्राथमिकता है।

पीएम मोदी ने जनता का आभार जताया

प्रधानमंत्री ने जनता से मिले प्यार के लिए उनका आभार जताया और और कहा कि वह इस कर्ज को चुकाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा, ‘साल 2014 के बाद मैं जब भी आया, मैंने यही कहा कि मैं ये मेहनत आपका दिल जीतने के लिए कर रहा हूं। और मैं दिनों-दिन देख रहा हूं कि आपका दिल जीतने की सही दिशा में मैं जा रहा हूं।’

End Of Feed