अग्निवीर स्कीम पर थरूर ने सरकार को घेरा, बोले-सेना में अवसरों को कम, प्रशिक्षण की गुणवत्ता गिरा रही सरकार

Agniveer Scheme : सेना की अग्निवीर योजना पर विपक्ष, सरकार को लगातार घेर रहा है। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने शुक्रवार को कहा कि इससे भारत की सेना की प्रतिष्ठा कम होगी क्योंकि उसकी गिनती दुनिया की बेहतरीन सेनाओं में होती है। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने पर कांग्रेस इस योजना को खत्म कर देगी।

कांग्रेस नेता शशि थरूर।

मुख्य बातें
  • कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि यह योजना सेना की पेशेवर क्षमता को कमजोर बनाएगी
  • उन्होंने कहा कि कांग्रेस जब सत्ता में आएगी तो इस अग्निवीर योजना को खत्म कर देगी
  • इस योजना को लेकर विपक्ष लगातार सरकार को घेर रहा है, उसे वापस लेने की मांग

Agniveer Scheme : सेना की अग्निवीर योजना पर विपक्ष, सरकार को लगातार घेर रहा है। अब कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने सरकार पर निशाना साधा है। तिरूवनंतपुरम के सांसद ने कहा कि सरकार ने ऐसी स्थिति बना दी है कि जहां जवान को केवल छह महीने का प्रशिक्षण मिलेगा और वह तीन से चार साल तक सेवा में रहेगा। ऐसा करते हुए वह प्रशिक्षण की गुणवत्ता कमजोर कर रही है। साथ ही इससे सेना में जो पेशेवर अवसर मौजूद हैं उसे भी वह कम कर रही है।

इससे प्रशिक्षण का स्तर गिरेगा-थरूर

कांग्रेस नेता ने शुक्रवार को कहा, 'भारतीय सेना की पेशेवर रसूख दुनिया भर में बहुत ज्यादा है। इसे दुनिया की बेहतरीन पेशेवर सेना में से एक माना जाता है। उसकी इस योग्यता बनाए रखने की जरूरत है। लेकिन आप जब छह महीने की ट्रेनिंग और तीन से चार साल की सेवा की व्यवस्था कर देते हैं तो आप भारतीय सेना में उपलब्ध पेशेवर अवसरों को कम करते हैं और प्रशिक्षण की गुणवत्ता गिराते हैं।'

End Of Feed