UP Politics: अखिलेश यादव को मिले CBI के समन पर भड़कीं पत्नी डिंपल, कहा- दबाने का प्रयास हो रहा

Uttar Pradesh News: डिंपल यादव ने कहा है कि भाजपा INDIA गठबंधन की ताकत महसूस कर रही है, इसीलिये सपा प्रमुख अखिलेश यादव को सीबीआई का समन भेजा गया। उन्होंने कहा, 'INDIA गठबंधन के तहत सपा और कांग्रेस मजबूती से चुनाव लड़ने जा रही हैं। उसकी ताकत को सत्ताधारी दल (भाजपा) महसूस कर रहा है।

Dimple Yadav On CBI

डिंपल यादव, सांसद।

Dimple Yadav Slams BJP: अखिलेश यादव की पत्नी और मैनपुरी से समाजवादी पार्टी (सपा) की सांसद डिंपल यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जांच एजेंसियों का दुरूपयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा विपक्षी ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (INDIA) गठबंधन की ताकत को महसूस कर रही है इसीलिये उनके पति को सीबीआई का समन दिया गया है।

अखिलेश को सीबीआई के समन पर भड़कीं डिंपल

डिंपल ने यहां सपा कार्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में अखिलेश को सीबीआई का समन भेजे जाने के बारे में पूछे गये सवाल पर कहा, 'वह (अखिलेश) कोई पहले नेता प्रतिपक्ष नहीं हैं जिन्हें सीबीआई का समन मिला है। समाज के हर तबके को दबाने का प्रयास हो रहा है। यह दबाव बनाने के लिये सरकारी जांच एजेंसियों सीबीआई और ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) का दुरुपयोग किया जा रहा है।'

'सपा और कांग्रेस मजबूती से चुनाव लड़ने जा रही'

उन्होंने कहा, 'INDIA गठबंधन के तहत सपा और कांग्रेस मजबूती से चुनाव लड़ने जा रही हैं। उसकी (INDIA गठबंधन की) ताकत को सत्ताधारी दल (भाजपा) महसूस कर रहा है। इसी कारण से (सीबीआई के) नोटिस आ रहे हैं।' सीबीआई ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को अपने कार्यकाल के दौरान उत्तर प्रदेश में ‘ई-टेंडरिंग’ प्रक्रिया के कथित उल्लंघन के जरिए खनन पट्टी जारी करने से जुड़े एक मामले में बृहस्पतिवार को तलब किया था। हालांकि अखिलेश सीबीआई के सामने हाजिर नहीं हुए।

डिंपल बोलीं- ये लोकतंत्र को बचाने का चुनाव

पार्टी कार्यालय में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए यादव ने कहा, 'चुनाव से पूर्व समन.. वे (सीबीआई के अधिकारी) भाजपा के प्रकोष्ठ के तौर पर काम करते हैं।' उन्होंने कहा, 'जो कागज आया था, हमने उसका जवाब दे दिया है।' सपा सांसद डिंपल ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है। उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा भाजपा सरकार से सभी लोग त्रस्त हैं क्योंकि सरकार लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पायी है।
उन्होंने कहा, 'आज बेरोजगारी की हालत देख लीजिये। जो नौकरियां आती भी हैं तो उनके पेपर लीक हो जाते हैं या कराये जाते हैं, ताकि युवाओं को रोजगार न मिल पाये। अग्निवीर जैसी योजनाएं लाकर गांवों की अर्थव्यवस्था नष्ट की गयी है। महिलाओं के साथ रोज घटनायें हो रही हैं और सरकार कुछ नहीं कर रही है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited