UP Politics: अखिलेश यादव को मिले CBI के समन पर भड़कीं पत्नी डिंपल, कहा- दबाने का प्रयास हो रहा

Uttar Pradesh News: डिंपल यादव ने कहा है कि भाजपा INDIA गठबंधन की ताकत महसूस कर रही है, इसीलिये सपा प्रमुख अखिलेश यादव को सीबीआई का समन भेजा गया। उन्होंने कहा, 'INDIA गठबंधन के तहत सपा और कांग्रेस मजबूती से चुनाव लड़ने जा रही हैं। उसकी ताकत को सत्ताधारी दल (भाजपा) महसूस कर रहा है।

डिंपल यादव, सांसद।

Dimple Yadav Slams BJP: अखिलेश यादव की पत्नी और मैनपुरी से समाजवादी पार्टी (सपा) की सांसद डिंपल यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जांच एजेंसियों का दुरूपयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा विपक्षी ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (INDIA) गठबंधन की ताकत को महसूस कर रही है इसीलिये उनके पति को सीबीआई का समन दिया गया है।

अखिलेश को सीबीआई के समन पर भड़कीं डिंपल

डिंपल ने यहां सपा कार्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में अखिलेश को सीबीआई का समन भेजे जाने के बारे में पूछे गये सवाल पर कहा, 'वह (अखिलेश) कोई पहले नेता प्रतिपक्ष नहीं हैं जिन्हें सीबीआई का समन मिला है। समाज के हर तबके को दबाने का प्रयास हो रहा है। यह दबाव बनाने के लिये सरकारी जांच एजेंसियों सीबीआई और ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) का दुरुपयोग किया जा रहा है।'

'सपा और कांग्रेस मजबूती से चुनाव लड़ने जा रही'

उन्होंने कहा, 'INDIA गठबंधन के तहत सपा और कांग्रेस मजबूती से चुनाव लड़ने जा रही हैं। उसकी (INDIA गठबंधन की) ताकत को सत्ताधारी दल (भाजपा) महसूस कर रहा है। इसी कारण से (सीबीआई के) नोटिस आ रहे हैं।' सीबीआई ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को अपने कार्यकाल के दौरान उत्तर प्रदेश में ‘ई-टेंडरिंग’ प्रक्रिया के कथित उल्लंघन के जरिए खनन पट्टी जारी करने से जुड़े एक मामले में बृहस्पतिवार को तलब किया था। हालांकि अखिलेश सीबीआई के सामने हाजिर नहीं हुए।

End Of Feed