डिंपल, शिवपाल की मांग-नेताजी को मिले भारत रत्न, अपर्णा यादव का जवाब-जो मिल गया उसे स्वीकार करें

मुलायम सिंह के छोटे भाई शिवपाल यादव ने पद्म विभूषण मिलने पर खुशी तो जताई लेकिन साथ ही कहा कि उनके दिवंगत बड़े भाई भारत रत्न पाने के हकदार हैं और उन्हें इससे सम्मानित किया जाना चाहिए था। भाजपा नेता एवं मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने कहा कि जो मिल गया उसे स्वीकार करना चाहिए।

सपा नेताओं ने मुलायम सिंह को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की है।

Mulayam Singh Yadav : समाजवादी पार्टी के दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव को मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किए जाने की सरकार की घोषणा के बाद सियासी रार शुरू हो गया है। सवाल किसी और ने नहीं बल्कि मुलायम सिंह की बड़ी बहू एवं मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव ने उठाया है। डिंपल ने कहा है कि नेताजी को भारत रत्न मिलना चाहिए था। जबकि मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा ने कहा कि जो मिल गया उसे स्वीकार करना चाहिए, सवाल नहीं। सपा के कई नेताओं ने मुलायम सिंह को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की है।

मुलायम सिंह के छोटे भाई शिवपाल यादव ने पद्म विभूषण मिलने पर खुशी तो जताई लेकिन साथ ही कहा कि उनके दिवंगत बड़े भाई भारत रत्न पाने के हकदार हैं और उन्हें इससे सम्मानित किया जाना चाहिए था। सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने नाराजगी जताते हुए अपने एक ट्वीट में कहा कि- 'भारत सरकार ने नेताजी मुलायम सिंह यादव को मरणोपरांत पद्म विभूषण पुरस्कार देकर, उनके व्यक्तित्व, कृतित्व एवं राष्ट्र के प्रति किये गये योगदान का उपहास उड़ाया है। यदि नेताजी को सम्मान देना ही था तो भारत रत्न के सम्मान से सम्मानित करना चाहिए था।'

End Of Feed