रेलवे की Rail Coach Restaurant योजना ने पकड़ा जोर, खान-पान के शौकीनों को मिल रह बेहतरीन अनुभव

रेलवे बिना इस्तेमाल वाले रेल कोच में बदलाव कर इसे नया रूप दे रहा है। इन रेल कोच रेस्टोरेंट में यात्रियों के लिए एक खास भोजन का इंतजाम रहता है और इसकी आंतरिक सजावट देखने लायक है।

रेल कोच रेस्टोरेंट (प्रतीकात्मक तस्वीर )

Rail Coach Restaurant: भारतीय रेलवे की रेल कोच रेस्टोरेंट योजना धीरे-धीरे जोर पकड़ती जा रही है। कई शहरों में यह योजना शुरू की जा रही है। दक्षिण मध्य रेलवे जोन के सिकंदराबाद डिवीजन ने नेकलेस रोड रेलवे स्टेशन पर एक ऐसा ही रेल कोच रेस्तरां शुरू किया है। काचीगुडा स्टेशन पर 'रेस्तरां ऑन व्हील्स' की शुरुआत के तेलंगाना में रेलवे स्टेशन के भीतर दूसरा ऐसा कोच रेस्तरां शुरू किया गया है। नेकलेस रोड रेलवे स्टेशन जुड़वां शहरों के उपनगरीय नेटवर्क में सबसे व्यस्त स्टेशनों में से एक है, जो कई पिकनिक स्पॉट से घिरा हुआ है। यहां रोजाना बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं।

बिना इस्तेमाल वाले रेल कोच को नया रूप मिला

इसे अमल में लाने के लिए बिना इस्तेमाल वाले रेल कोच में बदलाव किया गया है। यहां रेल यात्रियों के लिए एक खास भोजन का इंतजाम रहता है और इसकी आंतरिक सजावट बेहद लुभावनी बनाई गई है। हैदराबाद स्थित बूमरैंग रेस्तरां को पांच साल के लिए नेकलेस रोड रेलवे स्टेशन पर रेल कोच रेस्तरां के संचालन का काम सौंपा गया है। यह रेस्तरां स्टेशन के सर्कुलेटिंग क्षेत्र में एक खाली जगह पर है, जो रेल यात्रियों और आम जनता दोनों के लिए भोजन के विकल्प देता है। ग्राहक कई तरह के भोजन का आनंद ले सकते हैं। हैदराबाद के लोकप्रिय स्थानों में से एक के बीच स्थित यह रेस्तरां पहल पुरानी यादों और पाक-कला का सहज मिश्रण है, जो एक अविस्मरणीय भोजन अनुभव देता है।

ओडिशा में भी मिलेगा रेल कोच रेस्तरां

वहीं, पश्चिमी ओडिशा के राउरकेला शहर के निवासियों को भी जल्द ही रेलवे कोच रेस्तरां में भोजन करने का मौका मिलेगा। राउरकेला रेलवे स्टेशन प्रबंधक प्रभात दास ने कहा कि कोलकाता स्थित कंपनी की पहल वाला रेस्तरां इस दुर्गा पूजा से पहले जनता के लिए अपने दरवाजे खोलेगा। उन्होंने कहा कि रेस्तरां व्यस्त रेलवे स्टेशन के उत्तरी किनारे पर दूसरे गेट के पास शुरू होगा। अधिकारी ने कहा कि मेन गेट और प्लेटफॉर्म 1 पर कई रेस्तरां और भोजनालय हैं।

End Of Feed