NCP में पावर टेस्ट, साफ हो जाएगा किस पवार के साथ कितने एमएलए

Ajit Pawar Latest news: विदेशी मूल के मुद्दे पर शरद पवार ने एनसीपी का गठन किया था। अजित पवार वैसे तो उनके भतीजे हैं लेकिन वो अपने बेटे की तरह मानते थे। भतीजा का रास्ता अब चाचा से अलग है और दावा है कि एनसीपी पार्टी उसकी है।

अजित पवार अपने चाचा शरद पवार से अलग हो चुके हैं।

Ajit Pawar Latest news: सियासत में रिश्तों पर कुर्सी भारी ही पड़ जाती है। अगर ऐसा ना होता तो शरद पवार के भतीजे अजित पवार अपने चाचा से नाता नहीं तोड़ते। अपने चाचा से बगावत करने वाले पवार कहते हैं कि पार्टी के राष्ट्रीय कर्ताधर्ता तो शरद पवार ही है। हालांकि शरद पवार ने साफ किया कि जो लोग उनकी तौहीन कर रहे हैं जिन्हें पार्टी के मूल्यों की परवाह नहीं है उन्हें उनका फोटो इस्तेमाल करने का हक नहीं है। इन सबके बीच एनसीपी में किस पवार की पावर ज्यादा है उसका फैसला हो जाएगा। एनसीपी के कितने विधायक किसके साथ हैं। अजित पवार गुट का दावा है कि 45 विधायक उनके साथ हैं। इस संबंध में दोनों नेता बैठक भी करने वाले हैं। अजित पवार ने कहा था कि विवाद की जो भी वजह है उसे मिल बैठकर सुलझाने की जरूरत है, अगर विवाद आपसी बातचीत से नहीं सुलझता है तो एकमात्र रास्ता चुनाव आयोग बचेगा।

एनसीपी में पावर टेस्ट

शरद पवार ने चार जुलाई को सभी विधायकों को बैठक में शामिल होने के लिए व्हिप जारी किया था। वहीं डिप्टी सीएम अजित पवार ने एनसीपी के नए कार्यालय का उद्घाटन किया। उनके दफ्तर में शरद पवार की तस्वीर भी लगी है, हालांकि बड़े पवार ने कहा कि जो लोग उनके विचार से इत्तेफाक नहीं रखते उन्हें तस्वीर इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं है।

शरद पवार की बैठक- यशवंत राव चव्हाण प्रतिष्ठान

End Of Feed