दाऊद और हाफिज को भारत सौंपने के सवाल से भागे पाक जांच एजेंसी के डायरेक्टर, देखें-VIDEO

Interpol General Assembly: मोहसिन भट नई दिल्ली में चल रही इंटरपोल जनरल एसेंबली के लिए भारत आने वाले दो सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं। कश्मीर मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव और पाकिस्तान की धरती से पनप रहे आतंक के बीच पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल भारत आया हुआ है। अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में सबसे वांटेड आतंकवादियों में से एक दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान के कराची में है। हाल ही में दाऊद इब्राहिम के स्थान की पुष्टि इकबाल कासकर ने की थी, जिसे 2021 में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गिरफ्तार किया था।

मुख्य बातें
  1. दाऊद और हाफिज को भारत सौंपने के सवाल से भागे पाकिस्तान के अधिकारी
  2. पीएम मोदी ने आतंकी पनाहगाहों को खत्म करने का विश्व समुदाय से किया आह्वान
  3. पाकिस्तान के कराची में है दाऊद इब्राहिम
Interpol General Assembly: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मंगलवार को राजधानी दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में आयोजित 90वीं इंटरपोल जनरल एसेंबली को संबोधित किया। इंटरपोल जनरल एसेंबली में 195 देशों के प्रतिनिधियों ने शिरकत की। वहीं पाकिस्तान की फेडरल इनवेस्टिगेशन एजेंसी के डायरेक्टर मोहसिन भट (Mohsin Butt) ने भी इस जनरल एसेंबली में शिरकत की। इस दौरान जब उनसे पाकिस्तान की ओर से अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) और लश्कर-ए-तैयबा प्रमुख हाफिज सईद (Hafiz Saeed) को भारत को सौंपने पर सवाल किया तो उन्होंने इस सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया।

दाऊद और हाफिज को भारत सौंपने के सवाल से भागे पाकिस्तान के अधिकारी

पाकिस्तान के कराची में है दाऊद इब्राहिम

मोहसिन भट नई दिल्ली में चल रही इंटरपोल जनरल एसेंबली के लिए भारत आने वाले दो सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं। कश्मीर मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव और पाकिस्तान की धरती से पनप रहे आतंक के बीच पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल भारत आया हुआ है। अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में सबसे वांटेड आतंकवादियों में से एक दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान के कराची में है। हाल ही में दाऊद इब्राहिम के स्थान की पुष्टि इकबाल कासकर ने की थी, जिसे 2021 में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गिरफ्तार किया था।
दाऊद इब्राहिम के भाई कासकर ने कथित तौर पर कबूल किया कि दाऊद, छोटा शकील और अनीस इब्राहिम पाकिस्तान में रहते हैं। 1993 के मुंबई सीरियल धमाकों का मास्टरमाइंड दाऊद था और जिसमें 250 से अधिक लोग मारे गए थे। दाऊद इब्राहिम को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक समिति द्वारा वैश्विक आतंकवादी के रूप में नामित किया गया है।
इससे पहले आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चार दिवसीय इंटरपोल जनरल एसेंबली को संबोधित किया और आतंकवाद समेत वैश्विक खतरों को हराने की आवश्यकता का आह्वान किया। पीएम मोदी ने कहा कि बेहतर विश्व के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग आवश्यक है। साथ ही कहा कि ऐसे वक्त में जब राष्ट्र, समाज सिर्फ अपना हित देखने वाले बनते जा रहे हैं वहीं भारत और व्यापक अंतरराष्ट्रीय सहयोग की बात कर रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

दीपक पोखरिया author

पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मीडिया संस्थानों से मेरी करियर यात्रा गुजरी है और मई...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited