केजरीवाल को एक और झटका, विजिलेस डिपार्टमेंट ने PA बिभव कुमार को टर्मिनेट किया
Arvind Kejriwal PA: Arvind Kejriwal PA: तिहाड़ जेल में बंद अरविंद केजरीवाल जेल में एक हफ्ते में पांच बार अपने वकीलों से मिलना चाहते थे लेकिन कोर्ट ने इसकी इजाजत नहीं दी। अब कुमार को टर्मिनेशन उनके लिए एक बड़ा खतरा है।
तिहाड़ जेल में बंद हैं अरविंद केजरीवाल।
Arvind Kejriwal PA: तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को झटके पर झटके पर मिल रहे हैं। विजिलेंस डिपार्टमेंट ने गुरुवार को केजरीवाल के पीए बिभव कुमार को टर्मिनेट कर दिया। दिल्ली शराब घोटाले में कुमार से कई बार पूछताछ हो चुकी है। इससे पहले बुधवार को दिल्ली सरकार में मंत्री राजकुमार मंत्री ने इस्तीफा दे दिया।
अपना इस्तीफा देते हुए उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार की वजह से उन्हें काम करना मुश्किल हो गया था। यही नहीं, केजरीवाल जेल में एक हफ्ते में पांच बार अपने वकीलों से मिलना चाहते थे लेकिन कोर्ट ने इसकी इजाजत नहीं दी। अब कुमार को हटाए जाने से केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
यह भी पढ़ें- पीएम ने कहा-चीन के साथ शांतिपूर्ण संबंध पूरी दुनिया के लिए अहम
कम नहीं हो रही मुश्किल
शराब घोटाला मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गत 21 मार्च को गिरफ्तार किया। मंगलवार को दिल्ली हाई कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी को सही ठहराया दिया, इसके बाद उनकी परेशानी और बढ़ गई। वहीं बुधवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ने सप्ताह में 5 बार वकील से मिलने की इजाजत वाली उनकी याचिका खारिज करने का काम किया था।
मुलाकात के लिए तैयार योगी सुरक्षा योजना
पुलिस के अधिकारी तिहाड़ जेल में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान की प्रस्तावित मुलाकात के लिए सुरक्षा योजना पर चर्चा करने हेतु शुक्रवार को यहां पंजाब पुलिस के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। अधिकारियों के मुताबिक भगवंत मान ने केजरीवाल से मिलने के लिए तिहाड़ जेल प्रशासन से समय मांगा था। केजरीवाल अब समाप्त हो चुकी दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में तिहाड़ जेल नंबर 2 में बंद हैं।
यह भी पढ़ें-पहली बार अफ्रीकी देशों में रक्षा अताशे तैनात करेगा भारत
संदेश भेजने की जांच शुरू
आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने बुधवार को दावा किया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा तिहाड़ जेल से अपने वकीलों के जरिए आप विधायकों को संदेश भेजने की जांच शुरू की गई है। सिंह ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि केजरीवाल ने आप विधायकों को संदेश भेजकर अपने निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा करने और लोगों की समस्याओं को हल करने के लिए कहा था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Jammu and Kashmir: राजौरी में रहस्यमयी बीमारी ने ली 16 लोगों की जान, 38 लोगों में पाए गए लक्षण; प्रशासन हाई अलर्ट पर
Bihar: राहुल गांधी आज पटना में 'संविधान सुरक्षा सम्मेलन' को करेंगे संबोधित, कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगे
'स्वामित्व योजना' के तहत जमीन मालिकों को आज मिलेगा 65 लाख से ज्यादा संपत्ति कार्ड, जानें पीएम मोदी का पूरा प्लान
Sambhal Violence: पुलिस ने 2 और पत्थरबाजों को किया गिरफ्तार, 24 के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी; अब तक 59 लोगों को भेजा गया जेल
महाकुंभ से वापस चली गईं हर्षा रिछारिया, तो समर्थन में आया अखाडा परिषद
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited