दिशा सालियान की मौत की CBI जांच के लिए पिता पहुंचे हाई कोर्ट, आदित्य ठाकरे की भूमिका की जांच की मांग, महाराष्ट्र में गरमाई सियासत
Disha Salian death case : दिशा सालियान की मौत आठ जून 2020 को उपनगरीय मलाड में एक आवासीय इमारत की 14वीं मंजिल से गिरने से हुई थी। इसके बाद शहर की पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया था। रहस्यमयी परिस्थितियों में हुई मौत का मामला काफी सुर्खियों में रहा है। इस मौत मामले में अर्जी दायर होने के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में गरमा गई है। शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने इसे राजनीति से प्रेरित बताया है।

फिर हो सकती है दिशा सालियान की मौत की जांच।
Disha Salian death case : दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत पर गहराया रहस्य और विवाद एक बार फिर तेज हो गया है। दरअसल, दिशा के पिता सतीश सालियान अपनी बेटी की मौत की जांच नए सिरे से कराने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। बुधवार को कोर्ट में दायर अपनी अर्जी में सतीश ने शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने और मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग की है। इस मौत मामले में अर्जी दायर होने के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में गरमा गई है। शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने इसे राजनीति से प्रेरित बताया है।
आठ जून 2020 को इमारत से गिरने पर हुई दिशा की मौत
याचिका में आरोप लगाया गया है कि दिशा सालियान के साथ बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई। बाद में कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों को बचाने के लिए राजनीतिक रूप से साजिश रची गई। दिशा सालियान की मौत आठ जून 2020 को उपनगरीय मलाड में एक आवासीय इमारत की 14वीं मंजिल से गिरने से हुई थी। इसके बाद शहर की पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया था। रहस्यमयी परिस्थितियों में हुई मौत का मामला काफी सुर्खियों में रहा है।
दिशा के घर की सुरक्षा बढ़ाई गई
अपनी अर्जी में सतीश ने आरोप लगाया है कि 'उनकी बेटी पर क्रूरता से हमला हुआ और उसकी हत्या की गई।' पिता का दावा है कि राजनीतिक व्यक्तियों के इशारे पर इस मामले को दबाया गया। सतीश ने आदित्य ठाकरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने और इस मामले की जांच सीबीआई के पास भेजने की मांग की है। हाई कोर्ट में अर्जी दायर होने के बाद पुलिस ने सालियान के घर की सुरक्षा बढ़ा दी है। इस अर्जी में मुंबई पुलिस की शुरुआती जांच को चुनौती दी गई है। मुंबई पुलिस ने अपनी जांच में दिशा की मौत को एक दुर्घटना बताया है। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक दिशा की मौत मलाड स्थित एक बहुमंजिला इमारत की 14वीं मंजिल से गिरने से हुई।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में 3 मंदिरों पर चलने ही वाला था बुलडोजर! मामला पहुंच गया सुप्रीम कोर्ट; जानें पूरा विवाद
राजनीति से प्रेरित है यह मामला-राउत
दिशा के पिता के कोर्ट पहुंचने पर संजय राउत ने कहा कि उन्होंने पुलिस की जांच रिपोर्ट देखी है। यह हत्या नहीं बल्कि एक दुर्घटना थी। दिशा के पिता ने पांच साल के बाद अर्जी दायर की है। यह बात सभी जानते हैं कि इस केस के पीछे राजनीति है, । औरंगजेब मामले में इनकी हसरत पूरी नहीं हुई तो ये लोगों का ध्यान दिशा सालियान की मौत मामले की तरफ ले जाना चाहते हैं। राउत ने कहा, 'राजनीति का यह गंदा खेल महाराष्ट्र का नाम खराब कर रहा है। एक युवा नेता जो कि अच्छा काम कर रहा है उसकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है।'
मामले में सुशांत सिंह के पिता ने दी प्रतिक्रिया
इस मामले में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने भी प्रतिक्रिया दी है। केके सिंह ने कहा, 'दिशा के पिता ने जो कुछ किया है, वह ठीक किया है। आखिरकार बात स्पष्ट होनी चाहिए कि यह खुदकुशी थी या हत्या। यही सुशांत सिंह का केस भी सामने आना चाहिए कि उसके साथ क्या हुआ। अब चूंकि सरकार बदल गई है तो सच्चाई सामने आने की उम्मीद है। पहली की सरकार और अभी की सरकार में काफी मतभेद हैं। हमें मौजूदा सीएम से काफी उम्मीदें हैं। वह जो कुछ करेंगे अच्छा ही करेंगे।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

Swati Sachdeva: स्टैंड-अप कॉमेडियन स्वाति सचदेवा ने 'मां' को लेकर किया 'अश्लील मजाक', सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा

घर के दरवाजे पर नकदी का मामला; 17 साल बाद पूर्व न्यायाधीश निर्मल यादव बरी; जानिए पूरा मामला

बंगाल के मालदा में सामान्य हो रहे हालात; अब तक 50 गिरफ्तार, दो समुदायों के बीच झड़प के बाद इंटरनेट बंद

संसद में चर्चा को रोकने के लिए अपनाए जा रहे हैं हथकंडे, प्रियंका वाड्रा का मोदी सरकार पर निशाना

संभलवासी ध्यान दें.. नवरात्रि पर खुले में मीट बेचने पर रोक, उल्लघंन पर होगी कार्रवाई, अलर्ट मोड पर प्रशासन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited