दिवाली का देश में जश्न, रोशनी से जगमगाया हर शहर-गांव; दुनिया के इन मुल्कों में मनता है दीपों का ये त्योहार

दिल्ली में इस साल भी पटाखों पर बैन है और यहां पटाखा फोड़ने पर जेल की सजा भी हो सकती है। हालांकि लोग चोरी-छुपे पटाखे बेच भी रहे हैं और फोड़ भी रहे हैं। वहीं कई राज्यों में सिर्फ ग्रीन पटाखों की ही अनुमति है। सिर्फ तमिलनाडु में किसी भी तरह को कोई बैन नहीं है।

diwali 2022

देश भर में दिवाली का जश्न (फोटो- Canva)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

देश भर में दिवाली का जश्न है। हर गली-मोहल्ले, शहर-गांव रोशनी से जगमगा रहे हैं। दिल्ली को छोड़कर बाकी राज्यों आतिशबाजी का दौर भी जारी है। हालांकि कई राज्यों में सिर्फ ग्रीन पटाखों की ही अनुमति दी गई है।

वहीं दिवाली के अवसर पर पीएम मोदी से लेकर राष्ट्रपित तक ने देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं। राष्ट्रपति भवन ने मुर्मू के हवाले से ट्वीट कर कहा- "सभी देशवासियों को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं! प्रकाश और उमंग के इस पवित्र त्योहार पर, हम ज्ञान और ऊर्जा के दीपक को प्रज्ज्वलित करते हुए जरूरतमंद लोगों के जीवन में भी खुशियां लाने का प्रयास करें।"

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी लोगों को दिवाली की बधाई दी और कामना की कि यह त्योहार उनके लिए खुशी और समृद्धि लाए। उन्होंने ट्वीट कर कहा- "दीपावली की आप सभी को ढेरों शुभकामनाएं। प्रकाश का यह पर्व हर किसी के जीवन में खुशियां और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए। मैं आशा करता हूं कि आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ शानदार दिवाली मनाएं।"

आज पीएम मोदी सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाने के लिए कारगिल पहुंचे, जहां उन्होंने सेना का हौंसला भी बढ़ाया। वहीं सीमा पर भी दिवाली की धूम रही। सैनिकों ने मिठाईयां बांटकर एक दूसरे को दिवाली की बधाई दी।

देश के अलावा दुनिया भर के कई मुल्कों में भी दिवाली का जश्न देखा गया है। अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, कनाडा, यूरोप समेत हर उन देशों में दिवाली की धूम है, जहां भारतीय लोग रहते हैं। अमेरिका में तो राष्ट्रपति जो बाइडन भारतवंशियों को व्हाइट हाउस में पार्टी भी देंगे। साथ ही राष्ट्रपति भवन में दिवाली का जश्न भी मनेगा।

क्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दिवाली की शुभकामनाएं दी और ऑस्टिन स्थित अपने आधिकारिक आवास में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के नेताओं के साथ दिवाली मनायी। गवर्नर एबॉट और उनकी पत्नी सेसिला एबॉट ने रविवार को पारंपरिक भारतीय परिधान पहने और इस मौके पर दीया जलाकर भारतीय-अमेरिकी समुदाय के साथ दिवाली मनायी। एबॉट के आधिकारिक आवास पर हर साल दिवाली का जश्न माया जाता है लेकिन 2020 में महामारी के कारण समारोह का आयोजन नहीं किया गया था।

वहीं ऑस्ट्रेलिया में भी दिवाली की धूम है। दिवाली के अवसर पर ऑस्ट्रेलिया के सिडनी ओपेरा हाउस को सजाया गया है। यह लाइटों से जगमगा रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited