पर्व पर ट्रेनों में खचाखच भीड़! भेड़-बकरी जैसे ठुसे यात्री; फूटा पीड़ितों का गुस्सा- दिवाली बर्बाद करने के लिए रेलवे का 'शुक्रिया'

Indian Railways IRCTC: सबसे हैरत की बात है कि इस तरह की समस्या और नजारे तब सामने आए, जब भारतीय रेलवे की ओर से त्यौहारों के मद्देनजर विभिन्न रूट्स पर स्पेशल ट्रेन्स चलाई गई हैं।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

Indian Railways IRCTC: दिवाली और छठ पर्व पर घर जाने वालों को इस साल भी बड़ी अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ा। ऐसा इसलिए क्योंकि कहीं यात्रियों को प्लैटफॉर्म पर भयंकर भीड़ मिली तो कहीं ट्रेन के अंदर खचाखच भेड़-बकरी की तरह भरे हुए यात्री नजर आए। सुगम और सुविधाजनक सफर की बात तो दूर उन्हें कन्फर्म टिकट होने के बाद भी कथित तौर पर ट्रेन में चढ़ने न दिया गया और अन्य मुसाफिरों ने गुटबंदी करते हुए अत्यधिक भीड़ के चलते गेट बंद कर लिए। पुलिस इस दौरान मदद करने के बजाय तमाशबीन बनी रही, लिहाजा लोगों ने अपनी पीड़ा सोशल मीडिया के जरिए बयान की।

शनिवार और रविवार (11-12 नवंबर, 2023) को त्यौहारी माहौल के बीच लोगों को जब रेलवे की बदइंतजामी का विभिन्न मोर्चों पर सामना करना पड़ा वे बुरी तरह फट पड़े। रेलवे प्लैटफॉर्म से लेकर सोशल मीडिया तक उनके गुस्से का टेंपर देखने को मिला। कई यात्री इस दौरान कड़वे निजी अनुभव को लेकर भड़ास निकालते दिखे तो कुछ रेलवे को कोसते और शिकायत करते नजर आए।

एक्स (पूर्व में टि्वटर) पर कुछ ऐसे वीडियो वायरल होते दिखे, जिनमें स्टेशन पर भीड़, लंबी कतारें और अव्यवस्था के आलम के बीच रेल यात्रा हैरान-परेशान नजर आए। गुजरात के वडोदरा में एक व्यक्ति ने एक्स पर दावा किया कि उसने कन्फर्म टिकट खरीदा था, मगर फिर भी वह अपनी ट्रेन में नहीं चढ़ सका।

End Of Feed