दिवाली और छठ के बाद भी यात्रियों को मिलती रहेगी इन स्पेशल ट्रेनों की सुविधा, रेलवे ने जारी की विशेष ट्रेनों की सूची

​ये स्पेशल ट्रेनें दिल्ली-पटना, दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा, दानापुर-सहरसा, दानापुर-बेंगलुरु, अंबाला-सहरसा, मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर, पुरी-पटना, सियालदह-न्यू जलपाईगुड़ी, कोचुवेली-बेंगलुरु, बनारस-मुंबई, हावड़ा-रक्सौल, जैसी रूटों पर चलेंगी।​

भारतीय रेलवे ने जारी की स्पेशल ट्रेनों की सूची

भारतीय रेलवे हर साल की तरह इस साल भी दिवाली और छठ पर यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनें चला रही है। ये ट्रेनें यूपी और बिहार रूटों पर ज्यादा चल रही हैं। इन रूटों पर दिवाली और छठ के समय घर जानेवालों की काफी भीड़ होती है। रेलवे इन स्पेशल ट्रेनों को दिवाली और छठ के बाद भी चलाने की तैयारी में है। ताकि उसे बाद भी यात्रियों को सुविधा मिलती रहे।

स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट

नॉर्दन रेलवे ने ट्वीट कर इन ट्रेनों के बारे में जानकारी दी है। उत्तरी रेलवे की ओर से ट्वीट कर कहा गया है- "दीपावली एवं छठ पूजा त्यौहारों के दौरान रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन हेतु उत्तर रेलवे द्वारा अन्य जोनल रेलों के सहयोग से निम्नलिखित त्यौहार विशेष रेलगाड़ियाँ चलाई जायेंगी जिनका विवरण निम्नानुसार है..."

special train list

282 स्पेशल ट्रेनें

धनतेरस, दिवाली, छठ पूजा जैसे त्यौहारी सीज़न के दौरान यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने और ऑर्डर सुनिश्चित करने के लिए, भारतीय रेलवे ने 283 विशेष त्यौहार ट्रेनें शुरू की हैं। रेलवे अधिकारियों ने कहा है कि ये विशेष ट्रेनें सामूहिक रूप से 4,480 यात्राएं करेंगी, जिससे व्यस्त छुट्टियों के मौसम के बीच बाहर जाने के इच्छुक यात्रियों को महत्वपूर्ण राहत मिलेगी।
End Of Feed