Vijayakanth Death: डीएमडीके नेता कैप्टन विजयकांत का निधन, कोरोना के चलते सांस लेने में हो रही थी तकलीफ

Vijayakanth Death: अभिनेता और डीएमडीके के संस्थापक कैप्टन विजयकांत का चेन्नई के एक अस्पताल में निधन हो गया। देसिया मुरपोक्कू द्रविड़ कड़गम की ओर से ये बताया गया था कि DMDK नेता विजयकांत का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था और सांस लेने में तकलीफ के कारण विजयकांत को वेंटिलेटर पर रखा गया था।

नहीं रहे कैप्टन विजयकांत।

Tamil Nadu News: तमिलनाडु के अभिनेता और देसिया मुरपोक्कू द्रविड़ कड़गम (डीएमडीके) प्रमुख कैप्टन विजयकांत का बृहस्पतिवार सुबह चेन्नई के एक अस्पताल में निधन हो गया। बता दें, DMDK नेता विजयकांत का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसके कारण विजयकांत को वेंटिलेटर पर रखा गया था।

डीएमडीके के संस्थापक विजयकांत का निधन

देसिया मुरपोक्कू द्रविड़ कषगम (डीएमडीके) के संस्थापक और गुजरे जमाने के लोकप्रिय तमिल अभिनेता विजयकांत का बृहस्पतिवार को चेन्नई के एक अस्पताल में निधन हो गया। उनकी उम्र करीब 71 वर्ष थी। ‘मद्रास इंस्टीट्यूट ऑफ ऑर्थोपेडिक्स एंड ट्रॉमेटोलॉजी (एमआईओटी) इंटरनेशनल’ ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, 'विजयकांत को निमोनिया के इलाज के लिए भर्ती कराया गया था इसके बाद से वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। चिकित्साकर्मियों के प्रयासों के बावजूद 28 दिसंबर 2023 की सुबह उनका निधन हो गया।'

विजयकांत के समर्थकों का रो-रोकर बुरा हाल

तमिलनाडु के चेन्नई में डीएमडीके समर्थकों ने अभिनेता और डीएमडीके प्रमुख कैप्टन विजयकांत के निधन पर शोक व्यक्त किया, जिनका आज सुबह चेन्नई के एक अस्पताल में निधन हो गया।

End Of Feed