'BJP सिर्फ ऐसे राज्यों में चुनाव जीतती है' ...DMK सांसद सेंथिल कुमार के विवादित बोल पर बीजेपी का पलटवार

DMK MP Senthil Kumar Controversial Remark: डीएमके सांसद डीएनवी सेंथिल कुमार ने विवादित बयान देते हुए कहा है कि बीजेपी केवल हिंदी पट्टी के राज्यों में चुनाव जीतती है और वह दक्षिण भारत में नहीं जीत सकती।

डीएमके सांसद डीएनवी सेंथिल कुमार के विवादित बोल

Senthilkumar S Controversial Remark: लोकसभा में द्रविड मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के एक सदस्य ने मंगलवार को हिंदी पट्टी के राज्यों पर अभद्र टिप्पणी करते हुए विवाद खड़ा कर दिया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) केवल इन्हीं राज्यों में चुनाव जीत सकती है, दक्षिण भारत में नहीं। भाजपा के नेताओं ने द्रमुक पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पूछा कि क्या वह उत्तर भारतीयों के खिलाफ अपने सहयोगी दल के अपमानजनक बयानों से सहमत हैं।

लोकसभा में 'जम्मू कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक' और 'जम्मू कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक' पर चर्चा में भाग लेते हुए द्रमुक के डीएनवी सेंथिलकुमार ने कहा, 'इस देश की जनता को सोचना चाहिए कि भाजपा की चुनाव जीतने की शक्ति केवल हिंदी पट्टी के राज्यों में है जिन्हें हम आमतौर पर *** राज्य कहते हैं।'

हाल में हुए राज्य विधानसभा चुनावों में राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में जहां भाजपा को जीत मिली है, वहीं तेलंगाना में कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है इन विधानसभा चुनाव परिणामों को कुछ वर्ग द्वारा 'उत्तर-दक्षिण' के विभाजन के रूप में देखे जाने की पृष्ठभूमि में द्रमुक सांसद की टिप्पणी आई हैं।

End Of Feed