DMRC ने 12 मेट्रो स्टेशन से बाइक टैक्सी सेवा शुरू की, इस ऐप से होगी बुकिंग

‘डीएमआरसी मोमेंटम’ ऐप पर एक नयी सुविधा के रूप में शुरू की गई यह सेवा ‘फर्स्ट एंड लास्ट माइल कनेक्टिविटी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’ के साथ साझेदारी में क्रियान्वित की जा रही है।

metro

दिल्ली मेट्रो की बाइक टैक्सी सेवा

DMRC starts bike taxi service: दिल्ली मेट्रो के यात्री अब ‘डीएमआरसी मोमेंटम’ (DMRC Moments) एप्लिकेशन के माध्यम से बाइक टैक्सी की बुकिंग कर सकते हैं। सोमवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। यह सुविधा वर्तमान में 12 मेट्रो स्टेशन - द्वारका सेक्टर-21, द्वारका सेक्टर-10, द्वारका सेक्टर-14, द्वारका मोड़, जनकपुरी पश्चिम, उत्तम नगर पूर्व, राजौरी गार्डन, सुभाष नगर, कीर्ति नगर, करोल बाग, मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम और पालम पर उपलब्ध कराई गई है।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि मौजूदा ‘डीएमआरसी मोमेंटम’ ऐप पर एक नयी सुविधा के रूप में शुरू की गई यह सेवा ‘फर्स्ट एंड लास्ट माइल कनेक्टिविटी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’ के साथ साझेदारी में क्रियान्वित की जा रही है। बयान में कहा गया है कि एक महीने में 100 से अधिक स्टेशन पर यह सुविधा मिलेगी और बचे हुए अन्य स्टेशन पर भी अगले तीन महीनों में यह सुविधा उपलब्ध होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited