High Blood Pressure के इन लक्षणों को भूलकर भी न करें नजरअंदाज, एक चूक पड़ सकती है जिंदगी पर भारी

आजकल लोग सबसे ज्यादा हाई ब्लड प्रेशर से ही परेशान हैं। ब्लड प्रेशर बढ़ने का कई कारण हैं, जैसे बढ़ती उम्र और तनाव, अनहेल्दी खाना और खराब लाइफस्टाइल।

हाई ब्लड प्रेशर से रहे सावधान

High Blood Pressure: विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक ग्लोबल रिपोर्ट में हाई ब्लड प्रेशर को लेकर चौंकाने वाले आंकड़े साझा किए हैं। डब्ल्यूएचओ ने बताया है कि किस तरह यह बीमारी लोगों को लगातार अपनी चपेट में लेती जा रही है। लांसेट में छपी रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में मौतों और विकलांगता के लिए उच्च रक्तचाप सबसे बड़ा जोखिम फैक्टर है। इसमें कहा गया है कि 2016-2020 के दौरान भारत में एक-चौथाई से भी कम उच्च रक्तचाप वाले रोगियों का रक्तचाप नियंत्रण में था, हालांकि पिछले वर्षों की तुलना में इस में सुधार हुआ है, लेकिन अंतर बना हुआ है।

इसमें यह भी कहा गया है कि 2019-2020 राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (एनएफएचएस-5) ने बताया कि पुरुषों में 24% और महिलाओं में 21% उच्च रक्तचाप मिला जो पिछले दौर (2015-16) से 19% और 17% अधिक है। रोकथाम, इसका शीघ्र पता लगाना और प्रभावी हेल्थकेयर ही उच्च रक्तचाप रोकने के उपाय हैं।

ब्लड प्रेशर बढ़ने के कई कारण

आजकल लोग सबसे ज्यादा हाई ब्लड प्रेशर से ही परेशान हैं। ब्लड प्रेशर बढ़ने का कई कारण हैं, जैसे बढ़ती उम्र और तनाव, अनहेल्दी खाना और खराब लाइफस्टाइल। यह जेनेटिक भी हो सकता है। हाई ब्लड प्रेशर का इलाज न करने पर ये कई अंगों को प्रभावित कर सकता है। उच्च रक्तचाप से फेफड़ों और किडनी को नुकसान, आंखों की रोशनी और मेमोरी लॉस और यहां तक दिल का दौरा जैसी स्वास्थ्य समस्याएं पैदा होती हैं। इसलिए समय रहते ऐसे संकेतों को पहचानना बहुत जरूरी जिससे हमारे दिल को नुकसान पहुंच रहा है।

End Of Feed