कांग्रेस के लिए 'करो या मरो' की लड़ाई है; पार्टी के इस दिग्गज ने खुद कर दिया ये बड़ा दावा
Do Or Die Fight For Congress: सीडब्ल्यूसी की बैठक के हैदराबाद में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने दावा कि किया कि यह करो या मरो की लड़ाई है...। उन्होंने कहा कि इस दो दिवसीय बैठक ने एक स्पष्ट एजेंडा सामने रखा है। यह कांग्रेसजनों और कांग्रेस विचारधारा का समर्थन करने वाले लोगों के लिए करो या मरो की लड़ाई है।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा इस बार करो या मरो की लड़ाई।
Congress Plan For Elections: आगामी चुनावों को "करो या मरो की लड़ाई" बताते हुए कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने रविवार को कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार को हटाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेसजनों और कांग्रेस विचारधारा का समर्थन करने वाले लोगों के लिए करो या मरो की लड़ाई है।
कांग्रेस के लिए इस बार करो या मरो की लड़ाई!
वेणुगोपाल ने दो दिवसीय कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक के समापन के बाद कहा कि अब आराम किए बिना, हमें जीत के लिए लड़ना होगा। उन्होंने बताया कि "इस दो दिवसीय बैठक ने एक स्पष्ट एजेंडा रखा है। यह कांग्रेसियों के लिए करो या मरो की लड़ाई है। 2024 में हमें इस (भाजपा) सरकार को हटाना है। इसलिए यह सीडब्ल्यूसी की ओर से कार्यकर्ताओं का आह्वान है।"
पांच राज्यों में सरकार बनाने का किया दावा
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस सभी पांच राज्यों में सरकार बनाने जा रही है। "जहां तक विधानसभा चुनावों का सवाल है, हमें पूरा विश्वास है कि हम सभी पांच राज्यों में सरकार बनाने जा रहे हैं।" बता दें, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, मिजोरम, राजस्थान और तेलंगाना में इस साल के अंत में चुनाव होंगे। इस बीच बैठक में शामिल हुए कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि हमने इस पर चर्चा की है और रणनीति बनाई है कि बीजेपी और अन्य पार्टियों को कैसे हराया जाए।
कांग्रेस को भरोसा है, लोग चाहते हैं परिवर्तन
हैदराबाद में दो दिवसीय कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक रविवार को संपन्न हुई, जिसमें पार्टी नेताओं ने पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों में "स्पष्ट जनादेश" प्राप्त करने भरोसा जताया। पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए अपने संगठन की तैयारियों पर भी चर्चा की। सूत्रों ने कहा कि सभी चुनावी राज्यों के कांग्रेस प्रमुखों ने बैठक के दौरान अपनी रणनीति और तैयारियों के बारे में प्रस्तुतियां दीं। कांग्रेस ने कहा कि पार्टी "आगे की लड़ाई के लिए पूरी तरह से तैयार है और उसे विश्वास है कि लोग परिवर्तन चाहते हैं।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Saif Ali Stabbing: सैफ अली खान पर हमला मामले में पुलिस ने मध्य प्रदेश से हिरासत में लिया संदिग्ध
RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पार्टी संविधान संशोधन प्रस्ताव पास, तेजस्वी यादव को मिला लालू के समकक्ष अधिकार
आरजी कर रेप-मर्डर: फैसले से पहले सियालदह अदालत परिसर जुट गई थी भारी भीड़, पुलिस के छूटे पसीने
NCP सम्मेलन में शामिल हुए भुजबल ने दिखाए तेवर, बोले- इसका मतलब यह नहीं कि मुद्दे सुलझ गए
Exclusive: लगातार सैफ से जुड़ी खबरों पर थी हमलावर की नजर, हेडफोन खरीदने गया था आरोपी...Saif Ali Khan केस की जांच में खुल रहे और राज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited