VIDEO: क्या बागेश्वरधाम वाले बाबा को सचमुच दिखते हैं हनुमान जी, 'चमत्कार' वाले दावे में कितना दम?

मध्य प्रदेश के छतरपुर के बागेश्वर धाम के बाबा (Bageshwardham Baba) धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) एक बार फिर विवादों में हैं। नागपुर की अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति ने बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर जादू टोना कर अंधविश्वास को बढ़ाने का आरोप लगाया है। उनके खिलाफ केस भी दर्ज कराया है। बागेश्वर धाम वाले बाबा...चमत्कारी या अंधविश्वास (superstition) के पुजारी ? क्या बागेश्वर धाम वाले बाबा को सचमुच हनुमान जी दिखते हैं?

मध्य प्रदेश के छतरपुर में स्थित बागेश्वर धाम के बाबा (Bageshwardham Baba) धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) एक बार फिर विवादों में हैं। क्या बागेश्वर धाम वाले बाबा को सचमुच हनुमान जी दिखते हैं ? बाबा जो बताते हैं वो दिव्य शक्ति है या फिर चमत्कार के नाम पर अंधविश्वास (superstition) का जाल है। दरअसल ये विवाद तब शुरु हुआ जब नागपुर की अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति ने बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर जादू टोना कर अंधविश्वास को बढ़ाने का आरोप लगाया है।अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति ने आरोप लगाया है कि जब उन्होंने बाबा धीरेंद्र को नागपुर में कथा के दौरान उनके दावे साबित करने का चैलेंज दिया तो वो दो दिन पहले ही कथा छोड़कर भाग गए। इतना ही नहीं इस संस्था ने नागपुर में बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ केस भी दर्ज कराया है।

नागुपर की संस्था के आरोपों के बाद बागेश्वर धाम के बाबा ने आरोपों पर लगे एक-एक सवाल जवाब दिया। बागेश्वर धाम के बाबा पर दावा किया जाता है कि वो जनता की भीड़ में किसी को नाम लेकर बुलाते हैं। बात करते हुए उसकी समस्या पहले ही कागज पर लिख देते हैं। फिर भक्त से पूछते हैं। भक्त की समस्या और कागज पर लिखी बात एक ही होती है। पूजा-पाठ से भी समस्या के समाधान के तरीके बताते हैं।

लेकिन इसमें कितनी सच्चाई है और बाबा पर लगे आरोपों में कितना सच है?

आज के सवाल -

बागेश्वर धाम वाले बाबा...चमत्कारी या अंधविश्वास के पुजारी ?

क्या बागेश्वर धाम वाले बाबा को सचमुच हनुमान जी दिखते हैं?

हनुमान जी जो कहते हैं बागेश्वर धाम वाले बाबा वही बताते हैं?

बाबा जाने 'मन की बात' या आस्था पर सीधा आघात ?

बाबा के 'चमत्कार' वाले दावे में कितना दम है?

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का सच क्या, फंसे या फंसाए गए?

सनातन धर्म विरोधी बात में कितना दम है?

कानून का उल्लंघन करने पर क्या कार्रवाई होगी?

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited