कभी सुनी है प्लेन में लगी हॉर्न की आवाज...? जानिए इसका जहाज में क्या होता है प्रयोग

बस लेकर ट्रेन तक और यहां तक कि पानी वाले जहाजों में भी आपने हॉर्न को देखा होगा या सुना होगा, लेकिन प्लेन में लगने वाले हॉर्न की कहानी थोड़ी अलग है। क्योंकि यह आमतौर पर न तो दिखता है और न ही कहीं सीधे लोग इसे सुन पाते हैं। यही कारण है कि इसमें हॉर्न को लेकर कंफ्यूजन बना रहता है।

प्लेन में भी लगा होता है हॉर्न

कभी सुना है हवाई जहाज में लगे हॉर्न की आवाज को, नहीं न? शायद आपको भरोसा न हो लेकिन प्लेन में भी एक हॉर्न लगा होता है। हालांकि इसका उपयोग थोड़ा अलग होता है। दरअसल आम तौर पर प्लेन को किसी हॉर्न की जरूरत नहीं होती है।
रेलगाड़ी, बस, कार, बाइक और पानी के जहाज में लगे हॉर्न की आवाज रियल लाइफ से लेकर रील लाइफ तक में देखने को मिलती रहती है, लेकिन हवाई जहाज को लेकर ऐसा दावा नहीं किया जा सकता है। क्योंकि ये जहाज किसी सड़क पर तो उड़ते नहीं, दूसरा इनका एक फिक्स रूट होता जो आज की तारीख में रडारों के जरिए तय होता है। इनके रास्ते में न तो कोई आ सकता है, न कोई जा सकता है और अगर कोई गलती से ऐसा करते हैं तो दुर्घटना होना तय है। ऐसे में इसे आम तौर पर हॉर्न की जरूरत नहीं होती है, लेकिन फिर भी जहाज में हॉर्न होता है, तो आइए जानते हैं कि इसकी प्लेन में क्या जरूरत होती है।
क्या है उपयोग
हवाई जहाजों में वास्तव में हॉर्न होते हैं। इस हॉर्न का उपयोग संचार उपकरण के रूप में किया जाता है और भी केवल तब, जब वे जमीन पर होते हैं। ग्राउंड इंजीनियरों को अक्सर कॉकपिट में काम करना पड़ता है और वे जमीन पर अपने सहकर्मियों से संपर्क करने के लिए अक्सर इस हॉर्न का इस्तेमाल करते हैं।
End Of Feed