होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Momos Video: 'मोमोज' लवर्स हो जाएं सावधान, मोमोज बनाने वाली फैक्ट्री के फ्रिज में मिला 'कुत्ते का कटा सिर'

Mohali Momos factory viral video: मोहाली से मोमोज फैक्ट्री का घिनौना सच सामने आया है यहां की एक मोमोज फैक्ट्री के फ्रिज में कुत्ते का सिर मिला है, साथ ही भारी गंदगी भी जिसे देख नहीं पायेंगे।

Mohali Momos factory viral videoMohali Momos factory viral videoMohali Momos factory viral video

मोहाली में सामने आया मामला हैरान और परेशान कर सकता है

मुख्य बातें
  • मोहाली के मटौर में एक घर में चल रही मोमोज बनाने की फैक्ट्री के फ्रिज में एक जानवर का सर मिला
  • स्थानीय लोगों ने कहा यह पग ब्रीड के कुत्ते का सर है
  • स्वास्थ्य विभाग की इस फैक्टरी को सील करने की बात कह रहा है

Mohali Momos factory viral video: मोमोज और फ़ास्ट फ़ूड खाने ( Momos lovers) वाले लोगों के लिए मोहाली में सामने आया मामला हैरान और परेशान कर सकता है। मोहाली के मटौर में एक घर में चल रही मोमोज और स्प्रिंग रोल बनाने की फैक्ट्री के फ्रिज में एक जानवर का सर पड़ा है स्थानीय लोगों ने कहा यह पग ब्रीड के कुत्ते का सर है। टाइम्स नाउ नवभारत की टीम ने इस फैक्ट्री के अंदर से यह सच दिखाया है। स्वास्थ्य विभाग की इस फैक्टरी को सील करने की बात कह रहा है लेकिन फैक्ट्री सील नहीं है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की टीम की तरफ से सैंपल लिए गए है

वहीं इस फैक्टरी में सड़ी गली हुई बन्दगोभी और बाकी सब्जियां बिखरी पड़ी है , जबकि आसपास गंदगी का आलम है । बर्तनों में कीड़े बजबजा रहे हैं। टॉयलेट के सामने ही मोमोज और बाकी फास्ट फूड आइटम बनाए जा रहे थे। शराब की बोतलें भी हर जगह बिखरी पड़ी है और आपस गंदी बदबू फैली है, बदबू इतनी की सांस लेना भी दूभर है।

End Of Feed