Archana Makwana Controversy: स्वर्ण मंदिर में योग करना पड़ गया भारी, अब इंफ्लुएंसर अर्चना मकवाना ने मांगी माफी

Yoga in Golden Temple Amritsar: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) का कहना है कि अर्चना मकवाना ने स्वर्ण मंदिर में योग किया और उसका वीडियो बनाया जिससे सिखों की भावनाएं आहत हुईं हैं वहीं अर्चना ने माफी मांगी है।

instagram influencer archana makwana apologize: गुजरात के वडोदरा की युवती अर्चना मकवाना जो कि पेशे से एक फैशन डिजाइनर है जिसका वीडियो अमृतसर गोल्डन टेंपल परिसर ( Golden Temple Amritsar) में योग करते हुए जो विवाद खड़ा हुआ है जिसके बाद युवती ने अपना एक वीडियो बनाकर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से माफी मांगी है।

उसने माफी मांगते हुए कहा कि योग का प्रचार वो विश्वभर में करती है लेकिन उसे यह नही पता था कि योग करने से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचेगी।

युवती ने वीडियो बनाकर माफ करने की अपील की

उसे नियम कानून पता नहीं था, उसे धमकियां मिल रही हैं जिसके बाद युवती ने वीडियो बनाकर माफ करने की अपील करते हुए कहा कि उसका कोई इरादा नहीं था कि सिख समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाए।

End Of Feed