DJ और गाजे-बाजे वाली शादियों में निकाह न पढ़ाएं काजी, मुस्लिम महासभा का अजीबो-गरीब फरमान
मुस्लिम महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान खान की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दूल्हा-दुल्हन दोनों के ही परिवारों से इस बात की लिखित गारंटी ली जाए कि वे भविष्य में डीजे संस्कृति को बढ़ावा नहीं देंगे और अपने रिश्तेदारों को भी गाजे-बाजे और दिखावे से रोकेंगे।
डांस, डीजे को गैर-इस्लामी बताया।
- गाजियाबाद की मुस्लिम महासभा ने काजियों से कहा है कि वे ऐसी शादियां न कराएं
- महासभा ने गाजे-बाजे, डीजे को गैर-इस्लामी चलन बताया है, सादगी से शादी करने की अपील
- बयान में कहा गया है कि दूल्हा-दुल्हन के परिवारों से भी इस बात के लिए लिखित में भरोसा लें
परिवारों से लिखित गारंटी लें
मुस्लिम महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान खान की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दूल्हा-दुल्हन दोनों के ही परिवारों से इस बात की लिखित गारंटी ली जाए कि वे भविष्य में डीजे संस्कृति को बढ़ावा नहीं देंगे और अपने रिश्तेदारों को भी गाजे-बाजे और दिखावे से रोकेंगे। खान ने इस काम में उलमा और अन्य मुस्लिम धर्मगुरुओं से भी सहयोग मांगते हुए उनसे गुजारिश की है कि वे मुस्लिम समाज को डीजे और बैंड-बाजे से दूर रहकर सादगी से शादी करने के लिए प्रेरित करें।
धनबाद में भी इसी तरह का फरमान
उन्होंने कहा कि मुस्लिम महासभा शादियों में फिजूलखर्ची का विरोध जारी रखेगी। बता दें कि झारखंड के धनबाद जिले में भी काजियों ने कुछ इसी तरह का फरमान जारी किया है। यहां काजियों ने शादियों में डांस, संगती एवं आतिशबाजी को 'गैर-इस्लामी' बताते हुए इन पर प्रतिबंध लगाया है। काजियों का कहना है कि इसे न मानने वाले लोगों पर जुर्माना लगाया जाएगा। सिबलीबादी जामा मस्जिद के प्रमुख इमाम मौलाना मसूद अख्तर ने कहा कि इस तरह के चीजें की इस्लाम में इजाजत नहीं है। इनसे आम लोगों को परेशानी भी होती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर नितिन गडकरी ने दिया अपडेट, 'अगले 20 दिनों में होगा उद्घाटन'
LK Advani Health: लाल कृष्ण आडवाणी की तबीयत खराब, अपोलो में कराया गया एडमिट; देर रात बिगड़ी स्थिति
किसानों को समर्थन देने शंभू बॉर्डर जाएंगे बजरंग पूनिया, पूछा- देश में इससे बड़ी तानाशाही क्या होगी?
लोकसभा में 'संविधान पर चर्चा' का आखिरी दिन आज, पीएम मोदी देंगे जवाब
किसानों की आज दिल्ली कूच करने की तैयारी, अंबाला के कई हिस्सों में इंटरनेट सेवा हुई बंद
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited