मत बोलो शराब से मौतें हुईं, नहीं तो जेल भेज देंगे, सच दबाया जा रहा है, 200 से ज्यादा मरे, चिराग पासवान का दावा

बिहार के छपरा में जहरीली शराब के सेवन से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। विपक्ष नीतीश सरकार पर हमलावर है। LJP (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि 200 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। सच दबाया जा रहा है।

बिहार के छपरा में जहरीली शराब के सेवन से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसको लेकर LJP (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 200 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। सच दबाया जा रहा है। पोस्टमार्टम किए बिना अंतिम संस्कार करवाया गया। परिवार पर दवाब डालाते हुए बोला जा रहा है कि मत बोलो कि शराब से मौत हुई है नहीं तो जेल भेज देंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की खामोशी भ्रष्ट अधिकारियों को समर्थन है।

जहरीली शराब पीने से मरने वालों संख्या शुक्रवार को बढ़कर 30 हो गई। छह साल पहले शराबबंदी की घोषणा के बाद मृतकों की यह संख्या सबसे अधिक है। सारण जिले के डीएम राजेश मीणा ने बताया कि मंगलवार रात से शुक्रवार तक मृतकों संख्या बढ़कर 30 हो गई है। हालांकि, अपुष्ट खबरों में दावा किया गया है कि जहरीली शराब पीने से 50 से अधिक लोगों की मौत हुई है। डीएम अपनी इस बात पर कायम रहे कि ये मौतें संदिग्ध जहरीली शराब के सेवन से हुई हैं। जिसकी पुष्टि फोरेंसिक लैब में मृतकों के विसरा टेस्ट के बाद होगी।

End Of Feed