जनता को हल्के में न लें- कर्नाटक हारी BJP तो बोले राज ठाकरे, भारत जोड़ो यात्रा पर भी कह दी बड़ी बात

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने रविवार को कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की हार उसके 'स्वभाव' और 'व्यवहार' का परिणाम है। राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' से निश्चित रूप से कांग्रेस को मदद मिली है। उन्होंने कहा कि जनता को कभी हल्के में नहीं लेना चाहिए।

कर्नाटक चुनाव में हार पर राज ठाकरे ने बीजेपी को लेकर कह दी बड़ी बात (फोटो- फेसबुक)

कर्नाटक में बीजेपी को करारी हार मिलने के बाद अब वो अन्य पार्टियों के निशाने पर आ गई है। विपक्ष तो हमला कर ही रहा है, अब वो दल भी बीजेपी को नसीहत देने लगे हैं जो बीच-बीच में बीजेप की तरफ आते दिखे हैं। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने कर्नाटक में बीजेपी की हार पर कहा कि जनता को कभी हल्के में नहीं लेना चाहिए।

भारत जोड़ो यात्रा पर बड़ी टिप्पणी

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने रविवार को कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की हार उसके 'स्वभाव' और 'व्यवहार' का परिणाम है। राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' से निश्चित रूप से कांग्रेस को मदद मिली है। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के अंबरनाथ में संवाददाताओं से बात करते हुए ठाकरे ने कहा- "विपक्षी पार्टी कभी चुनाव नहीं जीतती, वह सत्ताधारी पार्टी होती है जो चुनाव में हारती है।"

'नतीजों से सीखें सबक'

ठाकरे ने कहा कि कन्याकुमारी से श्रीनगर तक राहुल गांधी की पदयात्रा 'भारत जोड़ो यात्रा' ने भी दक्षिणी राज्य में कांग्रेस की किस्मत बदलने में मदद की। उन्होंने कहा कि जनता को कभी हल्के में नहीं लेना चाहिए और राजनीतिक दलों को कर्नाटक के नतीजों से सबक सीखना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह भविष्यवाणी करना जल्दबाजी होगी कि 2024 के चुनावों सहित आने वाले चुनावों में ये नतीजे महाराष्ट्र में पार्टियों को किस तरह प्रभावित करेंगे। अगले साल लोकसभा चुनाव और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव होने हैं।

End Of Feed