खजाना खाली कर चार वोटों की राजनीति से दूर रहता हूं, ET Now Global Business Summit में बोले पीएम मोदी

ET Now Global Business Summit: पीएम मोदी ने कहा कि वह भविष्य के लिए योजना बना रहे हैं और चंद वोटों के लिए खजाना खाली छोड़कर नहीं जाना चाहते हैं।

ईटी नाउ ग्लोबल बिजनेस समिट में पीएम मोदी

ET Now Global Business Summit: ईटी नाउ ग्लोबल बिजनेस समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के विकास का खाका खींचा। पीएम मोदी ने बताया कि पिछले 10 वर्षों में देश ने तेज गति से तरक्की की है और इकोनॉमी मजबूत हुई है। पीएम मोदी ने इस दौरान ये भी कहा कि वह भविष्य के लिए योजना बना रहे हैं। उन्होंने पिछले 70 साल बनाम 10 साल के कामकाज का लेखाजोखा भी पेश किया। पीएम मोदी ने कहा कि मैं सिर्फ रोजमर्रा की जिंदगी पूरा करके नहीं जाना चाहता, भविष्य के लिए ठोस काम करके जाना चाहता हूं। खजाना खाली कर 4 वोटों की राजनीति से दूर रहता हूं, इसलिए बेहतर वित्त प्रबंधन किया है।

10 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए

7 दशक पहले से हमारे यहां गरीबी हटाओ नारे लगातार दिए जाते रहे, लेकिन सबकी सरकारें गरीबी हटाओ का नया-नया फार्मूला देते थे, खुद करोड़पति बन जाते थे, लेकिन गरीबी कम नहीं कर पाए। वर्षों तक एसी कमरों में बैठकर गरीबी हटाओ पर बात होती रही, गरीब, गरीब ही बना रहा। 2014 के बाद एक गरीब प्रधानमंत्री बना तो गरीबी के नाम पर बना धंधा खत्म हो गया। हमारे सरकार ने गरीबी के खिलाफ लड़ाई शुरू की, पिछले 10 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आ गए। ये दिखाता है कि हमारी सरकार की नीतियां सही हैं, इसी आधार पर हम अपने देश को विकसित बनाएंगे।

70 साल बनाम 10 साल

हमारी सरकार ने करोड़ों भारतीयों को बैंकिंग से जोड़ा है, डिजिटल सेतु भी बनाया है। मैंने पिछली सरकार के मुकाबले बड़े स्केल पर काम करना तय किया। कई सेक्टरों में इतना अधिक काम हुआ कि पिछले 7 दशक में नहीं हुआ। 7 दशक में 20 हजार किमी रेलवे लाइन का विद्युतीकरण हुआ, हमने 40 हजार किमी से रेलवे लाइन का विद्युतीकरण किया है। 2014 तक 70 साल में में 18 हजार किमी नेशनल हाईवे बने, हमने 10 साल में 38 हजार किमी हाईवे बनाए हैं। 70 साल में 270 किमी से भी कम मेट्रो नेटवर्क बना, हमने 10 साल में 700 किमी मेट्रो नेटवर्क बनाया।

End Of Feed