मेरी चिंता मत करना, समय पर खाना- उत्तराखंड के सुरंग में फंसे मजदूर ने मां के लिए भेजा संदेश, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

उत्तराखंड सुरंग हादसा: वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि 41 मजदूर सुरक्षित और सही हालत में हैं। इन तस्वीरों के बाहर आने के बाद सभी को थोड़ी राहत मिली है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सभी मजदूर कैमरे के आगे खड़े हैं और उनसे वाईफाई वॉकी-टॉकी से संपर्क भी किया गया है।

उत्तराखंड सुरंग हादसा: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सुरंग के अंदर फंसे मजदूरों से मंगलवार के कई वीडियो सामने आए, पहली बार अंदर फंसे मजदूरों से परिजनों ने लाइव बात की। इस वीडियो के सामने आने के बाद से उनके बच निकलने की और उम्मीद हो गई है। आज दसवें दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञ से लेकर सेना के अधिकारी तक इस रेस्क्यू मिशन में लगे हैं।

मां के लिए भेजा संदेश

फंसे हुए मजदूरों में से एक, जयदेव ने सुरंग ढहने वाली जगह पर सुपरवाइजर से बात करते हुए बांग्ला में अपनी मां के लिए संदेश भेजा। जयदेव ने कहा- "कृपया रिकॉर्ड करें, मैं अपनी मां को कुछ बताऊंगा। मां, मेरी चिंता मत करो, मैं ठीक हूं। कृपया आप और पिताजी समय पर खाना खाएं।" पर्यवेक्षक को सुरंग के अंदर फंसे लोगों से चिंता न करने और उन्हें जल्द ही बाहर निकालने के लिए कहते हुए सुना जा सकता है।

End Of Feed