कोलकाता के श्लोक मुखर्जी ने जीता Doodle For Google 2022 India का खिताब, जानें क्यों है खास
Doodle For Google 2022 India: इस साल की प्रतियोगिता में भारत भर के 100 से अधिक शहरों से कक्षा 1 से 10 तक के बच्चों से 115,000 से अधिक पेंटिंग्स प्राप्त हुईं थी। जिसमें से कोलकाता के श्लोक मुखर्जी को विजेता घोषिता किया गया है। बाल दिवस के अवसर पर इसकी घोषणा की गई है।
गूगल का डूडल (फोटो- Google)
कोलकाता के श्लोक मुखर्जी ने Doodle For Google 2022 India का खिताब जीत लिया है। Google ने सोमवार को डूडल के विजेता की घोषणा की। श्लोक का डूडल 14 नवंबर (सोमवार) को Google.co.in पर भी दिखाया जा रहा है।
अपने डूडल को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए श्लोक ने लिखा- "अगले 25 वर्षों में, मेरे भारत में वैज्ञानिक मानवता की बेहतरी के लिए अपना खुद का इको-फ्रेंडली रोबोट विकसित करेंगे। भारत पृथ्वी से अंतरिक्ष तक नियमित रूप से अंतरिक्ष यात्रा करेगा। भारत योग और आयुर्वेद में और अधिक विकास करेगा और आने वाले वर्षों में और मजबूत होगा।"
Google का डूडल पेज ने इसे लेकर कहा-"छात्रों द्वारा अपनी प्रविष्टियों में लाई गई रचनात्मकता और कल्पना से हम चकित थे और विशेष रूप से प्रसन्न थे कि प्रौद्योगिकी और स्थिरता की उन्नति कई डूडल में आम विषयों के रूप में उभरी है।"
इस वर्ष की प्रतियोगिता में भारत के 100 से अधिक शहरों से कक्षा 1 से 10 तक के बच्चों से 115,000 से अधिक प्रविष्टियाँ प्राप्त हुईं थीं। भारत के लिए इस बार का थीम था- "अगले 25 वर्षों में, मेरा भारत कैसा होगा?" गूगल हर साल इस प्रतियोगिता का आयोजन करता है, हर देश के लिए अलग-अलग थीम होता है। इस प्रतियोगिता में स्कूली बच्चे भाग लेते हैं। इस प्रतियोगिता में विजय होने वाले छात्र को इनाम भी मिलता है। जिस बच्चे को विजेता घोषित किया जाता है, उसे कॉलेज में पढ़ने के लिए 30 हजार डॉलर की स्कॉलरशिप, गूगल क्रोम बुक और टैबलेट दिया जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
RG Kar Rape Murder:'...उसे फांसी पर लटका दो' दोषी संजय रॉय की मां बोलीं, 'मैं अकेले रोऊंगी', लेकिन 'कोई आपत्ति नहीं'-Video
जम्मू कश्मीर के सोपोर में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों का एनकाउंटर, तलाशी अभियान के दौरान घेरे में लिए गए आतंकी
White T-Shirt : राहुल गांधी लोगों से कर रहे 'सफेद टी-शर्ट' पहनने की अपील, क्या है मामला
जम्मू-कश्मीर में रेलवे की बड़ी उपलब्धि, कटरा-बडगाम ट्रैक पर 18 कोच का ट्रायल रन हुआ कंप्लीट
Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, पढ़ें 'मन की बात' के 118वें एपिसोड की बड़ी बातें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited