28200 मोबाइल हैंडसेट होंगे ब्लॉक, 20 लाख कनेक्शन का होगा री-वैरिफिकेशन, दूरसंचार विभाग ने दिए निर्देश

दूरसंचार विभाग, गृह मंत्रालय और राज्य पुलिस ने साइबर क्राइम के लिए टेलीकॉम सुविधाओं का दुरुपयोग करने और वित्तीय धोखाधड़ी को रोकने के लिए यह कदम उठाया है।

दूरसंचार विभाग का बड़ा फैसला

Mobile Handset Blocking: दूरसंचार विभाग (DoT) ने बड़ा फैसला लेते हुए 28,200 मोबाइल हैंडसेटों को ब्लॉक करने और 20 लाख मोबाइल कनेक्शनों के दोबारा सत्यापन के लिए निर्देश जारी किए हैं। आज संचार मंत्रालय ने यह अहम जानकारी दी। संचार मंत्रालय ने बताया कि दूरसंचार विभाग, गृह मंत्रालय और राज्य पुलिस ने साइबर क्राइम के लिए टेलीकॉम सुविधाओं का दुरुपयोग करने और वित्तीय धोखाधड़ी को रोकने के लिए यह कदम उठाया है।

हजारों फोन का साइबर क्राइम में इस्तेमाल गृह मंत्रालय और राज्यों की पुलिस के विश्लेषण में पाया गया कि 28200 मोबाइल फोन का साइबर क्राइम में इस्तेमाल किया गया। दूरसंचार विभाग ने यह भी पाया कि इन हैंडसेट के साथ करीब 20 लाख फोन नंबरों का इस्तेमाल हो रहा था। इसके बाद दूरसंचार विभाग ने टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स को पूरे देश में 28200 मोबाइल हैंडसेट ब्लॉक करने का निर्देश दिया। साथ ही तुरंत 20 लाख फोन नंबरों का दोबारा सत्यापन का भी निर्देश दिया। अगर री-वैरिफिकेशन नहीं होता है तो ऐसे नंबरों को डिस्कनेक्ट कर दिया जाए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End Of Feed