डॉ मनसुख मान्डविया ने 'FIT India Sundays on Cycle' को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

FIT India Cycling Drive के व्यापक प्रभाव को बताते हुए डॉ. मंसुख मान्डविया ने कहा 'FIT India Sundays on Cycle' पहल पूरे भारत में 1100 से अधिक स्थानों पर आयोजित की जा रही है।

डॉ मनसुख मान्डविया ने 'FIT India Sundays on Cycle' को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

केंद्रीय युवा मामलों के खेल मंत्री डॉ मनसुख मंडविया द्वारा इस सप्ताह की शुरुआत में लांच किये गए FIT India Cycling Drive की निरंतरता को बनाये रखते हुए ‘FIT India Sundays on Cycle' पहल आज सुबह मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में हरी झंडी दिखाकर शुरू की गयी। खेल मंत्री के अलावा इस कार्यक्रम में केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), खेल प्राधिकरण के कैम्पर्स , इंदिरा गांधी स्टेडियम के युवा जिम्नास्ट , वरिष्ठ अधिकारी और दिल्ली के विभिन्न साइकिलिंग क्लबों के 500 से अधिक राइडर्स उपस्थित थे।

रविवार को ध्वजारोपण समारोह में पूर्व WWE स्टार शैंकी सिंह भी उपस्थित रहे, जिन्हे पूर्व WWE चैम्पियन जिन्दर महल के साथ टैग टीम स्टेबल का हिस्सा होने के लिए जाना जाता है। वही पद्मश्री और अर्जुन पुरस्कार विजेता टेबल टेनिस खिलाडी मौमा दास ने कोलकाता स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण के राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र (NCOE) में "FIT India Sundays On Cycle ' कार्यक्रम का ध्वजारोपण किया।

FIT India Cycling Drive के व्यापक प्रभाव को बताते हुए डॉ. मंसुख मान्डविया ने कहा 'FIT India Sundays on Cycle' पहल पूरे भारत में 1100 से अधिक स्थानों पर आयोजित की जा रही है। इस साइकिलिंग अभियान की शुरुआत ने साइकिलिंग एवं फ़िटनेस के प्रति जागरूकता को बेहद तेज़ी से फैलाया है। उन्होंने आगे कहा , "साइक्लिंग आज की आवश्यकता है। विकसित भारत का सपना एक व्यक्ति, जो एक स्वस्थ समाज बनाता है की आवश्यकता पर आधारित है और अंततः यह एक स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण करता है। साइकिलिंग के लाभ फिट इण्डिया आंदोलन के सन्देश को भी मजबूत करते हैं जिसे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 2019 में लांच किया था। "

End Of Feed