डॉ मनसुख मान्डविया ने 'FIT India Sundays on Cycle' को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
FIT India Cycling Drive के व्यापक प्रभाव को बताते हुए डॉ. मंसुख मान्डविया ने कहा 'FIT India Sundays on Cycle' पहल पूरे भारत में 1100 से अधिक स्थानों पर आयोजित की जा रही है।
डॉ मनसुख मान्डविया ने 'FIT India Sundays on Cycle' को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
केंद्रीय युवा मामलों के खेल मंत्री डॉ मनसुख मंडविया द्वारा इस सप्ताह की शुरुआत में लांच किये गए FIT India Cycling Drive की निरंतरता को बनाये रखते हुए ‘FIT India Sundays on Cycle' पहल आज सुबह मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में हरी झंडी दिखाकर शुरू की गयी। खेल मंत्री के अलावा इस कार्यक्रम में केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), खेल प्राधिकरण के कैम्पर्स , इंदिरा गांधी स्टेडियम के युवा जिम्नास्ट , वरिष्ठ अधिकारी और दिल्ली के विभिन्न साइकिलिंग क्लबों के 500 से अधिक राइडर्स उपस्थित थे।
रविवार को ध्वजारोपण समारोह में पूर्व WWE स्टार शैंकी सिंह भी उपस्थित रहे, जिन्हे पूर्व WWE चैम्पियन जिन्दर महल के साथ टैग टीम स्टेबल का हिस्सा होने के लिए जाना जाता है। वही पद्मश्री और अर्जुन पुरस्कार विजेता टेबल टेनिस खिलाडी मौमा दास ने कोलकाता स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण के राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र (NCOE) में "FIT India Sundays On Cycle ' कार्यक्रम का ध्वजारोपण किया।
FIT India Cycling Drive के व्यापक प्रभाव को बताते हुए डॉ. मंसुख मान्डविया ने कहा 'FIT India Sundays on Cycle' पहल पूरे भारत में 1100 से अधिक स्थानों पर आयोजित की जा रही है। इस साइकिलिंग अभियान की शुरुआत ने साइकिलिंग एवं फ़िटनेस के प्रति जागरूकता को बेहद तेज़ी से फैलाया है। उन्होंने आगे कहा , "साइक्लिंग आज की आवश्यकता है। विकसित भारत का सपना एक व्यक्ति, जो एक स्वस्थ समाज बनाता है की आवश्यकता पर आधारित है और अंततः यह एक स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण करता है। साइकिलिंग के लाभ फिट इण्डिया आंदोलन के सन्देश को भी मजबूत करते हैं जिसे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 2019 में लांच किया था। "
नयी दिल्ली में आयोजित इस कार्यक्रम में सीआरपीएफ और आईटीबीपी के कई साइकिलिस्ट भी शामिल हुए जिन्होंने इस पहल में भाग लेकर फिटनेस और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए ख़ुशी ज़ाहिर की। सीआरपीएफ के महानिदेशक अनीश दयाल सिंह ने कहा "सीआरपीएफ अपने बल की शारिरिक फिटनेस को सर्वोपरि मानता है , क्योंकि एक फिट बल ही हमारे महान देश की सबसे अच्छी सेवा कर सकता है। साइकिलिंग, व्यक्ति के स्वास्थ और पर्यावरण के लिए लाभकारी है। हम 'फिट इण्डिया संडेज़ आन साइकिलिंग' अभियान का हिस्सा बनकर देश में फिटनेस और स्थिरता का सन्देश फ़ैलाने के लिए उत्साहित हैं।
पूर्व डब्ल्यूडब्ल्यूई प्रो रेसलर शैंकी सिंह, जो वर्तमान में अंतराष्ट्रीय इंडी सर्किट में प्रयास कर रहे हैं, ने कहा , "जहां भी मैं अब से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जाऊंगा, वहां साइकिलिंग को बढ़ावा दूंगा , चाहे वह ऑफलाइन हो या सोशल मीडिया पर । फिट इंडिया संडेज़ ऑन साइकिल कार्यक्रम में हिस्सा लेकर मुझे एक अलग प्रकार की ऊर्जा मिली है। मैं चाहता हूं कि और अधिक लोग इस अनोखी पहल से जुड़ें, जिसे माननीय प्रधानमंत्री ने शुरू किया है।"
BYCS इण्डिया फाउंडेशन, जो भारत को एक साइकिलिंग राष्ट्र बनने के लिए समर्पित एक गैर लाभकारी संगठन है, ने भी इस पहल में भाग लिया । BYCS इण्डिया फाउंडेशन की सीईओ डॉ भैरवी जोशी ने कहा "BYCS इण्डिया फाउंडेशन ने फिट इण्डिया मूवमेंट के तहत साइकिलिंग पहल का समर्थन किया है और स्थानीय कार्यक्रमों का आयोजन किया है । साइकिलिंग शहरी चुनौतियों का हल है, और हम भारत के 50 से अधिक शहरों में साइकिलिंग की पहुँच बढ़ने के लिए Bicycle Mayors network माध्यम से जागरूकता बढ़ाएंगे। "
'फिट इण्डिया संडेज़ आन साइकिल ' पहल युवा मामलों और खेल मंत्रालय द्वारा साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया (CFI) और MY Bharat के सहयोग से किया जा रहा है। यह कार्यक्रम पूरे देश के भारतीय खेल प्राधिकरण के क्षेत्रीय केंद्रों , राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्रों (NCOEs) और खेलो भारत केंद्रों (KICs) में एक साथ आयोजित किये जा रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited