सैफ अली खान हमले मामले में मुंबई कोर्ट में जमकर ड्रामा, हमलावर का केस लड़ने को लेकर भिड़े दो वकील, फिर ये फैसला हुआ

भारी पुलिस की मौजूदगी के बीच आरोपी शहजाद को रविवार दोपहर बांद्रा में एक मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया। इसी दौरान ड्रामा नजर आया।

सैफ अली खान का हमलावर

Saif Ali Khan attack Case: मुंबई के बांद्रा की अदालत में रविवार को उस वक्त हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला जब अभिनेता सैफ अली खान के हमलावर को पेश किया गया। इस हाई-प्रोफाइल मामले में बांग्लादेशी आरोपी का प्रतिनिधित्व करने के लिए दो वकीलों के बीच भिड़त हो गई और कथित तौर पर धक्का-मुक्की भी हुई। मुंबई पुलिस ने रविवार सुबह ठाणे शहर से मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को गिरफ्तार कर लिया, जिसने 16 जनवरी की सुबह चोरी के इरादे से बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के बांद्रा अपार्टमेंट में घुसकर उनपर चाकू से जानलेवा हमला किया था।

भारी पुलिस की मौजूदगी के बीच, शहजाद को रविवार दोपहर बांद्रा में एक मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उससे पूछा कि क्या उसे पुलिस के खिलाफ कोई शिकायत है तो शहजाद ने नहीं में जवाब दिया। समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, फिर उसे अदालत कक्ष के पिछले हिस्से में आरोपी व्यक्तियों के लिए बने एक बक्से में ले जाया गया।

वकील धक्का-मुक्की करते रहे

इन प्रक्रियाओं के बाद एक वकील शहजाद की ओर से पेश होने का दावा करते हुए आगे आया, हालांकि, वकालतनामा पर आरोपी के हस्ताक्षर लेने से ठीक पहले ड्रामा शुरू हो गया। रिपोर्ट के मुताबिक, एक अन्य वकील धक्का-मुक्की करते हुए आरोपी के पास पहुंचा और अपने वकालतनामा पर शहजाद के हस्ताक्षर ले लिए, इससे यह भ्रम पैदा हो गया कि हमलावर के लिए कौन सा वकील पेश होगा।

End Of Feed