BMD Interceptor Missile: दुश्मन की हर चाल होगी फेल! भारत ने बीएमडी इंटरसेप्टर मिसाइल का कर लिया है सफल परीक्षण

BMD Interceptor Missile: इस टेस्ट की सफलता के साथ ही भारत उन देशों की लिस्ट में शामिल हो गया है, जिसके पास बीएमडी मिसाइल है। रक्षा मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि परीक्षण का मकसद एक दुश्मन बैलिस्टिक मिसाइल के खतरे को भांपना और उसे बेअसर करना था।

भारत ने बीएमडी इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण किया (प्रतीकात्मक फोटो)

BMD Interceptor Missile: भारत ने इंटरसेप्टर मिसाइल की दुनिया में एक और सफल कदम बढ़ा दिया है। भारत ने बीएमडी इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। इस मिसाइल टेस्ट की सफलता से चीन और पाकिस्तान जरूर सहम गए होंगे।
संबंधित खबरें
डीआरडीओ और नेवी ने किया टेस्ट
संबंधित खबरें
इस मिसाइल टेस्ट को ओडिशा के तट से अंजाम दिया गया। समुद्र आधारित अंत: वायुमंडलीय इंटरसेप्टर मिसाइल का पहला उड़ान परीक्षण सफल रहा है। रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया कि रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) और भारतीय नौसेना (Navy) ने शुक्रवार को इस मिसाइल का सफल परीक्षण किया।
संबंधित खबरें
End Of Feed