DRDO Drone Crash: डीआरडीओ का तपस ड्रोन कर्नाटक में हुआ क्रैश, परीक्षण उड़ान के दौरान हादसा

DRDO Drone Crash: यह हादसा कर्नाटक में चित्रदुर्ग जिले के एक गांव के पास हुआ। यह ड्रोन तापस 07 ए-14, जिले के हिरियूर तालुक स्थित वड्डिकेरे गांव के बाहर खेतों में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। सूत्रों के मुताबिक, यह घटना उस वक्त हुई जब डीआरडीओ का ड्रोन परीक्षण उड़ान पर था।

कर्नाटक में डीआरडीओ का ड्रोन क्रैश

DRDO Drone Crash: डीआरडीओ का एक ड्रोन कर्नाटक में क्रैश कर गया है। यह ड्रोन टेस्ट के लिए उड़ान भर रहा था, तभी इसमें तकनीकी खराबी आई और यह खेतों में जा गिरा। खेत में ड्रोन के क्रैश होने के बाद वहां स्थानीय लोगों लोगों की भीड़ लग। पुलिस मौके पर पहुंची और फिर डीआरडीओ के अधिकारी भी पहुंचे।

कहां हुआ दुर्घटनाग्रस्त

मिली जानकारी के अनुसार जो ड्रोन क्रैश हुआ है, उसका नाम तपस है। यह हादसा कर्नाटक में चित्रदुर्ग जिले के एक गांव के पास हुआ। यह ड्रोन तापस 07 ए-14, जिले के हिरियूर तालुक स्थित वड्डिकेरे गांव के बाहर खेतों में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। सूत्रों के मुताबिक, यह घटना उस वक्त हुई जब डीआरडीओ का ड्रोन परीक्षण उड़ान पर था।

वीडियो आए सामने

इस घटना पर डीआरडीओ के अधिकारियों की टिप्पणी नहीं मिल पायी है। घटना से जुड़ी वीडियो और तस्वीरों से पता चलता है कि दुर्घटना के बाद ड्रोन टूट गया और उसके पुर्जे आसपास बिखर गये। दुर्घटना के वक्त तेज आवाज आने के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और स्थानीय प्राधिकारियों को इसकी सूचना दी।
End Of Feed