DRDO ने किया देशी स्टेल्थ ड्रोन का परीक्षण, भनक लगे बिना कर देता है दुश्मन पर हमला

DRDO Test: शुक्रवार को डीआरडीओ ने कर्नाटक के चित्रदुर्ग स्थित एयरोनॉटिकल टेस्ट रेंज (ATR) से स्वदेशी हाई-स्पीड फ्लाइंग विंग यूएवी, ऑटोनॉमस फ्लाइंग विंग टेक्नोलॉजी डिमॉन्स्ट्रेटर के उड़ान परीक्षण का सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया।

डीआरडीओ ने किया स्टेल्थ ड्रोन का टेस्ट

DRDO Test: डीआरडीओ ने एक बहुत ही घातक ड्रोन का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। यह ड्रोन स्टेल्थ है और इसका निर्माण स्वदेशी तकनीक से किया गया है। इस ड्रोन की खासियत यह है कि यह दुश्मन को भनक लगे बिना, सीधे धावा बोल देता है। हालांकि इसकी अभी कई जानकारियां और खूबियां गुप्त ही हैं।

डीआरडीओ ने रच दिया इतिहास

शुक्रवार को डीआरडीओ ने कर्नाटक के चित्रदुर्ग स्थित एयरोनॉटिकल टेस्ट रेंज (ATR) से स्वदेशी हाई-स्पीड फ्लाइंग विंग यूएवी, ऑटोनॉमस फ्लाइंग विंग टेक्नोलॉजी डिमॉन्स्ट्रेटर के उड़ान परीक्षण का सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया। टेललेस कॉन्फ़िगरेशन में इस उड़ान के साथ, भारत उन देशों के विशिष्ट क्लब में शामिल हो गया है, जिन्होंने फ्लाइंग विंग कॉन्फ़िगरेशन के नियंत्रण में महारत हासिल कर ली है।
End Of Feed