DRDO बना रहा घातक क्रूज मिसाइल, जानें इसकी खासियत और मारक क्षमता

Submarine launched Cruise Missile: डीआरडीओ के अधिकारियों के मुताबिक, सबमरीन से लॉन्च की जाने वाली क्रूज मिसाइल जमीन से हमीन और जहाज पर हमला करने में सक्षम है।

डीआरडीओ बना रहा सबमरीन लॉन्च क्रूज मिसाइल

Submarine launched Cruise Missile: भारतीय सेना के हाथ एक और घातक हथियार लगने वाला है। दरअसल, डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) सबमरीन से लॉन्च की जाने वाली क्रूज मिसाइल बना रहा है। जानकारी के मुताबिक, इसी साल फरवरी में इस मिसाइल का परीक्षण किया जा चुका है। डीआरडीओ ने 402 किलोमीटर की रेंज पर इसका परीक्षण किया था और मिसाइल ने सभी मिशन उद्देश्यों को भी हासिल किया था।

डीआरडीओ के अधिकारियों के मुताबिक, सबमरीन से लॉन्च की जाने वाली क्रूज मिसाइल जमीन से हमीन और जहाज पर हमला करने में सक्षम है। इतना ही नहीं यह मिसाइल अधिकतम 500 किलोमीटर तक हमला करने में सक्षम है।

जानें मिसाइल की खासियत

डीआरडीओ की ओर से विकसित की जा रही मिसाइल की रेंज 500 किलोमीटर तक है। वहीं इसकी लेंथ 5.6 मीटर है। मिसाइल का वजन 975 किलोग्राम और स्पीड 0.7 M है। यह मिसाइल में INS/GPS With RF Seeker at Terminal Phase नेविगेशन सिस्टम से लैस है।

End Of Feed