VIDEO: भारत ने दिखाई अपनी ताकत, लंबी दूरी की हाइपरसोनिक मिसाइल का किया परीक्षण, 1500 km दूर बैठे दुश्मन का करेगी काम तमाम

Long Range Hypersonic Missile: डीआरडीओ ने शनिवार को ओडिशा तट से दूर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से लंबी दूरी की हाइपरसोनिक मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। यह मिसाइल 1500 किमी से अधिक की दूरी के लिए विभिन्न पेलोड ले जाने के लिए डिज़ाइन की गई है।

डीआरडीओ ने किया लंबी दूरी की हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण।

Long Range Hypersonic Missile: भारत ने एक बार फिर दुनिया को अपनी ताकत का अहसास कराया है। जानकारी के मुताबिक, डीआरडीओ ने शनिवार को ओडिशा तट से दूर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से लंबी दूरी की हाइपरसोनिक मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। यह हाइपरसोनिक मिसाइल भारतीय सशस्त्र बलों की सभी सेवाओं के लिए 1500 किमी से अधिक की दूरी के लिए विभिन्न पेलोड ले जाने के लिए डिज़ाइन की गई है।

मिसाइल परीक्षण के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सशस्त्र बलों को बधाई दी है। उन्होंने कहा, भारत ने ओडिशा के तट से दूर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से लंबी दूरी की हाइपरसोनिक मिसाइल का सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण करके एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। यह एक ऐतिहासिक क्षण है और इस महत्वपूर्ण उपलब्धि ने हमारे देश को ऐसी महत्वपूर्ण और उन्नत सैन्य तकनीकों की क्षमता रखने वाले चुनिंदा देशों के समूह में शामिल कर दिया है। मैं DRDO और हमारे सशस्त्र बलों को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई देता हूं।

डीआरडीओ और कलाम मिसाइल सेंटर ने विकसित की मिसाइल

बता दें, लंबी दूरी की हाइपरसोनिक मिसाइल को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम मिसाइल कॉम्प्लेक्स, हैदराबाद की प्रयोगशालाओं के साथ-साथ डीआरडीओ की विभिन्न प्रयोगशालाओं और उद्योग भागीदारों द्वारा स्वदेशी रूप से विकसित किया गया है। उड़ान परीक्षण डीआरडीओ और सशस्त्र बलों के वरिष्ठ वैज्ञानिकों की उपस्थिति में किया गया।

End Of Feed