Missile Test: DRDO ने किया धातक मिसाइल RudraM-II का सफल परीक्षण, पलक झपकते ही टारगेट कर देता है तबाह

Missile Test: ओडिशा के तट से करीब 11:30 बजे भारतीय वायु सेना के सुखोई-30 एमके-आई प्लेटफॉर्म से RudraM-II एयर-टू-सरफेस मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया।

DRDO ने किया रुद्रम-2 मिसाइल का सफल परीक्षण

Missile Test: भारत ने रक्षा क्षेत्र में एक और मिल का पत्थर हासिल कर लिया है। डीआरडीओ से RudraM-II मिसाइल का सफल परीक्षण कर लिया है। RudraM-II मिसाइल पलक झपकते ही अपने टारगेट को तबाह कर देता है। डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ. समीर वी. कामत ने सफल उड़ान परीक्षण में योगदान के लिए सभी संबंधित लोगों की सराहना की।

सुखोई-30 एमके-आई से लॉन्च किया गया मिसाइल

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार डीआरडीओ ने 29 मई को ओडिशा के तट से करीब 11:30 बजे भारतीय वायु सेना के सुखोई-30 एमके-आई प्लेटफॉर्म से RudraM-II एयर-टू-सरफेस मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। उड़ान परीक्षण ने प्रणोदन प्रणाली और नियंत्रण और मार्गदर्शन एल्गोरिदम को मान्य करने वाले सभी परीक्षण उद्देश्यों को पूरा किया।

End Of Feed