चीनी गुब्बारे की हवा निकालेगा DRDO का तपस ड्रोन, भारत ने तैयार किया चीन की बलून कॉन्सपिरेसी का काउंटर प्लान

भारत ने चीन की चालबाजी से निपटने के लिए पहले ही अपना काउंटर प्लान तैयार कर हवाई और समुद्री सीमाओं पर सर्विलेंस बढ़ा दिया है। चीन के बदलते तरीकों से अपने इंपॉर्टेंट इंफॉर्मेशन और डेटा को बचाने के लिए भारत ने आधुनिकतम तकनीक के जरिए काउंटर बलून योजना लागू कर दी है।

तपस ड्रोन

अमेरिका द्वारा चीन के स्पाई बलून को मार गिराने के बाद भारत समेत कई देशों पर चीन की अपने ऐसे स्पाई बलूंस के जरिए निगरानी की खबरें सामने आई हैं। भारत ने चीन की चालबाजी से निपटने के लिए पहले ही अपना काउंटर प्लान तैयार कर हवाई और समुद्री सीमाओं पर सर्विलेंस बढ़ा दिया है। चीन के बदलते तरीकों से अपने इंपॉर्टेंट इंफॉर्मेशन और डेटा को बचाने के लिए भारत ने आधुनिकतम तकनीक के जरिए काउंटर बलून योजना लागू कर दी है। इसके तहत पूर्वी छोर पर नॉर्दन बॉर्डर से लेकर दक्षिण में अंडमान तक अपनी निगरानी को बढ़ाने और चीन की जासूसी को रोकने के लिए नई तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसी में से एक है डीआरडीओ द्वारा तैयार किया गया तपस ड्रोन जो अब तक का सबसे ज्यादा ऊंचाई और एंडोरेंस वाला ड्रोन है जो चीन के गुब्बारे समेत किसी भी सर्विलेंस डिवाइस का पता लगाकर उसे खत्म कर सकता है।

संबंधित खबरें

यह है तपस का पूरा नाम

संबंधित खबरें

तपस (TAPAS) का पूरा नाम टेक्टिकल एयरबॉर्न प्लेटफॉर्म फॉर एरियल सर्विलांस बेयॉन्ड होराइजन (Tactical Airborne Platform for Aerial Surveillance-Beyond Horizon) है। अगले हफ्ते बेंगलुरु में शुरू होने वाले एरो इंडिया में पहली बार दुनिया तपस की उड़ान देखेगी। कपास अब तक का सबसे ताकतवर स्वदेशी ड्रोन है जो पल भर में दुश्मन का खात्मा कर सकता है इसकी निगरानी की क्षमता भी पहले से कई गुना ज्यादा है।यह एक मानव रहित यान (UAV) है जो अगले हफ्ते लोगों की नजरों के सामने उड़ान भरता नजर आएगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed