Maharastra के अहमदनगर मे 16 मंदिरों मे ड्रेस कोड लागू, जानें क्या नहीं पहन सकते-Video

Ahmednagar Maharastra Temple Dress Code:अहमदनगर मे 16 मंदिरों में नया ड्रेस कोड लागू किया गया है, जीन्स, स्कर्ट या कोई अंगप्रदर्शन करने वाले वस्त्र पहनकर मंदिर मे प्रवेश पर रोक लगा दी गई है, फ्लेक्सबोर्ड लगाकर मंदिर प्रवेश की सूचना जारी की है।

प्रतीकात्मक फोटो

Ahmednagar Temple Dress Code:अहमदनगर मे 16 मंदिरों मे ड्रेस कोड लागू करने का निर्णय मंदिर महासंघ और हिंदु जन जागृती की और से लिया गया है, इसके मुताबिक फटी, कटी जीन्स, स्कर्ट एवं अगंप्रदर्शन या उत्तेजक कपडे पहनकर मंदिर मे प्रवेश पर रोक लगा दी गई है, मंदिर महासंघ और हिंदू जन-जागृति की ओर से कहा गया है कि मंदिर मे भारतीय संस्कृति का पालन कर सात्विक वेशभूषा में दर्शन करें।

इसके चलते अहमदनगर के 16 मंदिरों के बाहर ड्रेस कोड के बारे में बोर्ड भी लगाए गए हैं, साथ ही आने वाले 2 महीने के भीतर जिला और महाराष्ट्र के सभी मंदिरों मे ड्रेस कोड लागू किया जायेगा ऐसा बयान मंदिर महासंघ और हिंदु जन जागृती के अनिल घणवट ने दिया है।

नागपुर के चार मंदिरों में ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है

साथ ही सरकार से मांग की है की शिर्डी, शनिशिंगनापुर जैसे सरकारीकरण मंदिरों मे ड्रेस कोड लागू किया जाए गौर हो कि कुछ समय पहले से

End Of Feed