बस चलाते समय ड्राइवर की मौत, कंडक्टर की सूझबूझ से बची लोगों की जान

बीएमटीसी अधिकारियों के अनुसार किरण कुमार नेलामंगला से बस को चलाकर दासनपुरा ले जा रहा था। ड्यूटी के दौरान कुमार को दिल का दौरा पड़ा और वह बेहोश हो गया।

चलती बस में ड्राइवर की मौत

Driver dies while driving bus: बेंगलुरू शहर में बुधवार को बीएमटीसी की बस चलाते समय 40 वर्षीय चालक को दिल का दौरा पड़ा जिससे उसकी मृत्यु हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यह घटना सुबह 11 बजे हुई जब बस नेलामंगला से दासनपुरा जा रही थी। घटना का वीडियो सामने आया है जिसमें दिखायी दे रहा है कि चालक को दिल का दौरा पड़ने के बाद बस ने बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (बीएमटीसी) की एक और बस को टक्कर मार दी। इसके बाद परिचालक ने तुरंत चालक की सीट पर बैठकर बस को अपने नियंत्रण में ले लिया।

मृतक का नाम किरण है और वह 39 साल का था। किरण बीएमटीसी डिपो 40 में कार्यरत था। बीएमटीसी अधिकारियों के अनुसार किरण कुमार नेलामंगला से बस को चलाकर दासनपुरा ले जा रहे थे। ड्यूटी के दौरान कुमार को दिल का दौरा पड़ा और वह बेहोश हो गया। परिचालक ओबलेश ने साहस का परिचय देते हुए तुरंत गाड़ी को सुरक्षित तरीके से रोक दिया, जिससे सभी यात्री बच गए और कोई दुर्घटना नहीं घटी।

इसके बाद ओबलेश ने कुमार को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद दिल का दौरा पड़ने से चालक की मौत की पुष्टि की।

End Of Feed