Gujarat: भावनगर में ड्राइवर के बिना चलती स्कूटी देखकर दंग रह गए लोग, जानें क्या है VIDEO की सच्चाई

Bhavnagar Viral Scooty: गुजरात के भावनगर शहर के पानवाड़ी के पास बिना चालक के सड़क में दौड़ती स्कूटी को देखकर लोग घबरा गए। बिना चालक की स्कूटी का सीसीटीवी भी सामने आया है जिसमें पहली नजर में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बिना चालक की स्कूटी सड़क में चल रही है, लेकिन मामला बिल्कुल इससे उलट था।

भावनगर

Bhavnagar Viral Scooty: गुजरात के भावनगर शहर के पानवाड़ी के पास बिना चालक के सड़क में दौड़ती स्कूटी को देखकर लोग घबरा गए। बिना चालक की स्कूटी का सीसीटीवी भी सामने आया है जिसमें पहली नजर में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बिना चालक की स्कूटी सड़क में चल रही है, लेकिन असल माजरा क्या है। उससे हम आपको वाकिफ कराएंगे।

क्या है बिना चालक वाली स्कूटी की सच्चाई?

बिना चालक वाली स्कूटी आखिर कैसे सड़कों पर दौड़ सकती है, लेकिन स्कूटी देखकर लोग घबरा गए, जबकि माजरा इससे बिल्कुल उलट है। दो दिन पहले स्कूटी सवार की एक गाड़ी से टक्कर हो गई और चालक घायल अवस्था में गिर पड़ा जिसके बाद स्कूटी बिना चालक के 90 फीट से ज्यादा दूरी तक सड़क में आगे की ओर निकल गई।

End of Article
अनुराग गुप्ता author

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों ...और देखें

Follow Us:
End Of Feed