अरब सागर में मर्चेंट शिप पर ड्रोन से अटैक, एक्शन में इंडियन कोस्ट गार्ड; ICGS विक्रम रवाना, संपर्क स्थापित

भारतीय नौसेना की ओर से मिली जानकारी के अनुसार नौसेना के पी-8आई समुद्री निगरानी विमान ने गोवा में आईएनएस हंसा नौसैनिक हवाई अड्डे से उड़ान भरने के बाद संकटग्रस्त जहाज एमवी केम प्लूटो के साथ संचार स्थापित किया है।

गुजरात तट के पास मर्चेंट शीप पर ड्रोन से हमला

भारत के तट से दूर अरब सागर में एक मर्चेंट शीप पर शनिवार को ड्रोन से हमला किया गया है। इस शीप पर पेट्रोल लदा था। ड्रोन हमले के बाद शीप में आग लग गई, जिसे अब बुझा लिया गया है। इस मर्चेंट शीप पर हमले के बाद भारतीय तट रक्षक दल एक्शन में आ गया है और वो शीप की मदद के लिए अपनी टीम को रवाना कर दिया है।

चालक दल सुरक्षित

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को गुजरात के तट पर वेरावल से 200 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में एक इज़राइल-संबद्ध व्यापारिक जहाज पर यह हमला हुआ है। इस जहाज का नाम एमवी केम प्लूटो है। हमले के बाद आग लगने के कारण यह शीप क्षतिग्रस्त हो गया और इसने मदद की मांग की। भारतीय विशिष्ट आर्थिक क्षेत्र की गश्त पर तैनात भारतीय तटरक्षक जहाज आईसीजीएस विक्रम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संकटग्रस्त व्यापारिक जहाज एमवी केम प्लूटो की ओर बढ़ना शुरू कर दिया। आसपास के क्षेत्र में भारतीय नौसेना के युद्धपोत भी लगभग 20 भारतीय चालक दल के सदस्यों के साथ संकटग्रस्त जहाज की ओर बढ़ रहे हैं, जिनके सभी सुरक्षित होने की सूचना है।
End Of Feed