MV Chem Pluto पर ड्रोन हमलाः नई तस्वीरें बता रहीं कि कितना हुआ नुकसान, नेवी बोली- पता लगा रहे कि कैसे हुआ अटैक

Drone Attack on Merchant Ship MV Chem Pluto: वैसे, नौसेना ने जहाज पर मिसाइल और ड्रोन हमले का जवाब दिया है। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, 23 दिसंबर को लगभग सात बजकर 45 मिनट पर एक मिसाइल या ड्रोन जैसी वस्‍तु के टकराने के बाद 22 चालक दल (21 भारतीय और एक वियतनामी) वाले जहाज में आग लगने की सूचना मिली थी।

मर्चेंट शिप एमवी केम प्लूटो को ड्रोन हमले में इस कदर नुकसान पहुंचा है।

Drone Attack on Merchant Ship MV Chem Pluto: मर्चेंट शिप (व्यापारिक जहाज) एमवी केम प्लूटो (MV Chem Pluto) पर संदिग्ध ड्रोन हमले से हुए नुकसान की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। सोमवार (25 दिसंबर, 2023) को ये फोटोज जारी होने के बाद रक्षा अधिकारियों ने कहा- भारतीय नौसेना की एक टीम हमले से हुए नुकसान का आकलन कर रही है। साथ ही इस बात की भी जांच की जा रही है कि अरब सागर में हमला कैसे किया गया। क्षेत्र में भारतीय और अन्य व्यापारिक जहाजों को सुरक्षित रखने के लिए भारतीय नौसेना के युद्धपोत क्षेत्र में अपनी गश्त को और बढ़ाएंगे।

अधिकारियों की ओर से यह भी बताया गया कि ड्रोन हमले का सामना करने वाले शिप के मुंबई पहुंचने पर नौसेना के विस्फोटक आयुध निरोधक दल ने उसका निरीक्षण किया। ड्रोन हमले के क्षेत्र का विश्लेषण, आगे और अधिक फॉरेंसिक व तकनीकी विश्लेषण जरूरी है। अरब सागर में वाणिज्यिक जलपोतों पर हाल में हुए हमलों के मद्देनजर नौसेना ने तीन युद्धपोतों को तैनात किया है।

वैसे, नौसेना ने जहाज पर मिसाइल और ड्रोन हमले का जवाब दिया है। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, 23 दिसंबर को लगभग सात बजकर 45 मिनट पर एक मिसाइल या ड्रोन जैसी वस्‍तु के टकराने के बाद 22 चालक दल (21 भारतीय और एक वियतनामी) वाले जहाज में आग लगने की सूचना मिली थी।

End Of Feed