प्रधानमंत्री मोदी के आवास के ऊपर ड्रोन देखे जाने की खबर, मचा हड़कंप, एक्शन में सुरक्षा एजेंसियां

PM Modi House : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास के ऊपर कथित रूप से ड्रोन देखे जाने की खबर है। ड्रोन देखे जाने की खबर मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं और घटना की जांच शुरू कर दीं। बताया जा रहा है कि पीएम आवास के ऊपर सुबह करीब पांच बजे ड्रोन देखा गया।

PM Modi House : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास के ऊपर कथित रूप से ड्रोन देखे जाने की खबर है। ड्रोन देखे जाने की खबर मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं और घटना की जांच शुरू कर दीं। बताया जा रहा है कि पीएम आवास के ऊपर सुबह करीब पांच बजे ड्रोन देखा गया। पीएम की सुरक्षा देखने वाले स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) ने पीएम आवास के ऊपर ड्रोन दिखने की जानकारी दिल्ली पुलिस को दी। बता दें कि पीएम का आवास नो फ्लाइंग जोन में आता है।

शुरुआती जांच में SPG को कुछ नहीं मिला

जानकारी के मुताबिक एसपीजी के लोगों ने सुबह पांच बजे के करीब पीएम आवास के ऊपर कुछ उड़ती हुई वस्तु देखा और इसके बाद दिल्ली पुलिस को कॉल किया। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों के बीच हड़कंप मच गया और वे अलर्ट हो गईं। हालांकि, बताया जा रहा है कि एसपीजी की शुरुआती जांच में कुछ नहीं मिला। अब इस बारे में दिल्ली पुलिस के बयान का इंतजार है। पीएम का आवास लुटियंस दिल्ली के लोक कल्याण मार्ग पर स्थित है और यह पूरा इलाका नो फ्लाइंग जोन में आता है।
End Of Feed