इस महीने दिल्ली-NCR में पूरे 6 दिन बंद रहेगी शराब की दुकान, नोट कर लें 'ड्राइ डे' वाली ये तारीख...

Dry Day in Delhi: दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होना है। 24 अप्रैल शाम 6 बजे से आचार संहिता लागू हो जाएगी। आबकारी विभाग ने बताया है कि शाम 6 बजे से ही दिल्ली-एनसीआर के सभी शराब ठेके बंद हो जाएंगे और यह तालाबंदी 26 अप्रैल शाम 6 बजे तक लागू रहेगी।

दिल्ली-एनसीआर में ड्राई डे

Dry Day in Delhi: ईद, रामनवमी और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली में शराब की दुकानें बंद रहेंगे। दिल्ली के आबकारी विभाग ने इस बाबत आदेश जारी किया है, जिसके तहत अप्रैल में पूरे 6 दिन तक शराब की दुकानें बंद रहेंगी। वहीं, मई व जून में भी एक-एक दिन ठेकों पर तालाबंदी रहेगी। आबकारी विभाग की ओर से कहा गया है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 24 अप्रैल से 26 अप्रैल तक दुकानें पूरी तरह बंद रहेंगी।

बता दें, दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होना है। 24 अप्रैल शाम 6 बजे से आचार संहिता लागू हो जाएगी। आबकारी विभाग ने बताया है कि शाम 6 बजे से ही दिल्ली के सभी शराब ठेके बंद हो जाएंगे और यह तालाबंदी 26 अप्रैल शाम 6 बजे तक लागू रहेगी।

ईद व रामनवमी पर भी रहेगा ड्राइ-डे

दिल्ली सरकार के मुताबिक, ईद और रामनवमी जैसे पर्व पर भी ड्राइ-डे लागू रहेगा। 11 अप्रैल को ईद, 17 अप्रैल को रामनवमी, 21 अप्रैल को महावीर जयंती के दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगी। इसके अलावा 23 मई को बुद्ध पूर्णिमा और 17 जून को बकरीद के मौके पर दिल्ली में ड्राई डे रहेगा, लिहाजा शराब की दुकानें बंद रहेंगी।

End Of Feed