Cyclone Remal Update: चक्रवात रेमल के कारण कोलकाता हवाई अड्डा 9 घंटे के लिए बंद, आधी रात को समुद्री तट से टकराने की संभावना
Cyclone Remal Update: मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना चक्रवात 'रेमल', रविवार आधी रात को पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के समुद्र तटों से टकराने की आशंका है।
चक्रवात रेमल के कारण कोलकाता हवाई अड्डा 9 घंटे के लिए बंद
Cyclone Remal Update: साइक्लोन रेमल भले ही अभी समुद्र तट से नहीं टकराया हो, लेकिन उसका असर दिखने लगा है। साइक्लोम रेमल के खतरे को देखते हुए कोलकाता एयरपोर्ट को 9 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। इन नौ घंटों में यहां से कोई भी फ्लाइट उड़ान नहीं भर सकेगी। इसके साथ ही कोलकाता श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह पर भी रविवार शाम से 12 घंटे के लिए सभी ‘कार्गो और कंटेनर हैंडलिंग’ कार्य निलंबित रहेंगे।
आधी रात को समुद्र तट से टकराएगा रेमल
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना चक्रवात 'रेमल', रविवार आधी रात को पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के समुद्र तटों से टकराने की आशंका है। आईएमडी के अनुसार, पश्चिम बंगाल के साथ-साथ अन्य पूर्वोत्तर राज्यों जैसे त्रिपुरा, असम, नागालैंड और मणिपुर में बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं। त्रिपुरा के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने भी 26 मई से प्रतिकूल मौसम की स्थिति के प्रति चेतावनी दी है।
कोलकाता एयरपोर्ट कब से कब तक बंद
साइक्लोन रेमल के खतरे को देखते हुए कोलकाता एयरपोर्ट की ओर से एक बयान जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि कोलकाता सहित पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्र पर चक्रवात रेमल के प्रभाव को देखते हुए 26.05.2024 को 1200 IST से 27.05.2024 को 0900 IST तक उड़ान संचालन को निलंबित करने का निर्णय लिया गया है।
कोलकाता बंदरगाह भी बंद
चक्रवाती तूफान के पूर्वानुमान के मद्देनजर कोलकाता श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह पर रविवार शाम से 12 घंटे के लिए सभी ‘कार्गो और कंटेनर हैंडलिंग’ कार्य निलंबित रहेंगे। अधिकारियों ने कहा कि परिचालन रविवार शाम छह बजे से सोमवार तड़के छह बजे तक निलंबित रहेगा। उन्होंने कहा कि यह निर्णय बंदरगाह पर कार्यरत कर्मचारियों की सुरक्षा के मद्देनजर लिया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited