Cyclone Remal Update: चक्रवात रेमल के कारण कोलकाता हवाई अड्डा 9 घंटे के लिए बंद, आधी रात को समुद्री तट से टकराने की संभावना

Cyclone Remal Update: मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना चक्रवात 'रेमल', रविवार आधी रात को पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के समुद्र तटों से टकराने की आशंका है।

चक्रवात रेमल के कारण कोलकाता हवाई अड्डा 9 घंटे के लिए बंद

Cyclone Remal Update: साइक्लोन रेमल भले ही अभी समुद्र तट से नहीं टकराया हो, लेकिन उसका असर दिखने लगा है। साइक्लोम रेमल के खतरे को देखते हुए कोलकाता एयरपोर्ट को 9 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। इन नौ घंटों में यहां से कोई भी फ्लाइट उड़ान नहीं भर सकेगी। इसके साथ ही कोलकाता श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह पर भी रविवार शाम से 12 घंटे के लिए सभी ‘कार्गो और कंटेनर हैंडलिंग’ कार्य निलंबित रहेंगे।

आधी रात को समुद्र तट से टकराएगा रेमल

मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना चक्रवात 'रेमल', रविवार आधी रात को पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के समुद्र तटों से टकराने की आशंका है। आईएमडी के अनुसार, पश्चिम बंगाल के साथ-साथ अन्य पूर्वोत्तर राज्यों जैसे त्रिपुरा, असम, नागालैंड और मणिपुर में बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं। त्रिपुरा के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने भी 26 मई से प्रतिकूल मौसम की स्थिति के प्रति चेतावनी दी है।
End Of Feed